A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड निकाह के 2 महीने बाद ही टूटी थी शादी, अब 14 साल बाद मिला मिस्टर परफेक्ट, बनी इस घराने की बहू

निकाह के 2 महीने बाद ही टूटी थी शादी, अब 14 साल बाद मिला मिस्टर परफेक्ट, बनी इस घराने की बहू

सारा खान ने अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक से शादी कर ली है। दोनों बीते कुछ समय से रिलेशनशिप में थे। सारा इससे पहले भी अली मर्चेंट से शादी कर चुकी हैं लेकिन ये शादी 2 महीने चली थी।

Sara Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@SSARAKHAN सारा खान

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में दूसरी शादी रचा ली है। टीवी की दुनिया के पॉपुलर सीरियल रामायण जिसे रामानंद सागर ने बनाया था, में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक के साथ क्लोज सेरेमनी में शादी कर ली है। सारा और कृष बीते कुछ समय से डेट कर रहे थे। इससे पहले भी सारा खान एक बार शादी कर चुकी हैं। लेकिन ये शादी महज 2 महीने में टूट गई थी। इसके बाद 14 साल इंतजार करते हुए सारा को आखिर मिस्टर परफेक्ट मिल ही गए हैं। आइये जानते हैं सारा और कृष की लव स्टोरी। 

डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात

सारा और कृष की सबसे पहले बातचीत डेटिंग एप पर हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। सारा को पहली ही मुलाकात में लग गया था कि कृष से उन्हें प्यार है। इसके बाद दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और अब शादी कर ली है। कृष पाठक भी एक्टर हैं और फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। दोनों लंबे समय से प्यार में थे। 

Image Source : Instagram@ssarakhanसारा खान

2 महीने में टूटी थी सारा की पहली शादी

बता दें कि सारा खान लंबे समय से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं। दर्जनों टीवी सीरियल्स और किरदारों के साथ सारा रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। सारा ने पहली शादी अली मर्चेंट से की थी। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा थे। दोनों के बीच बिग बॉस के घर में ही दोस्ती हुई और प्यार कर बैठे। सारा उस समय महज 21 साल की थीं और अली महज 24 साल के थे। दोनों की मोहब्बत ने खूब सुर्खियां बटोरीं और बाहर भी दोनों का प्यार जारी रहा। इसके बाद सारा और अली ने बाहर निकलते ही 2010 में शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी महज 2 महीने चली और तलाक ले लिया। तलाक के बाद सारा लंबे समय तक जीवनसाथी का इंतजार करती रहीं। अब सारा को भी अपना मिस्टर परफेक्ट मिल गया है। 

मां के साथ बड़े हुए कृष पाठक

बता दें कि कृष पाठक के पिता भी टीवी की दुनिया के स्टार एक्टर हैं और रामायण में लक्ष्मण के किरदार के लिए आज भी पहचाने जाते हैं। लेकिन कृष जब महज 9 महीने के थे तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। तलाक के बाद कृष को उनकी मां ने पाला और बड़ा किया। हालांकि कृष अपने पिता सुनील लहरी से भी अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। 

ये भी पढ़ें- फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहा स्टारकिड, पहले 200 करोड़ी फिल्म की डूबी नैया, अब सुपरहिट फ्रेंचाइजी का भी हुआ बंटाधार

अरबाज-शुरा ने बेटी के लिए चुना बेहद अनोखा नाम, कुरान से है कनेक्शन, जानकर फैंस बोले- वाह!

Latest Bollywood News