पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी, लेकिन इनमें से ज्यादातर को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। हालांकि, कुछ ऐसे भी स्टारकिड हैं जिन्होंने हिट फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्में घिसटती नजर आ रही हैं। ऐसे ही एक स्टारकिड टाइगर श्रॉफ भी हैं, जिन्होंने 'हीरोपंती' जैसी हिट फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था और अब लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे हैं। पहले तो उनकी 200 करोड़ी फिल्म 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा और अब सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' ने भी दम तोड़ दिया है।
2014 में किया था डेब्यू
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 'हीरोपंती' थी, जिसमें उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थीं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही। इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ की 'बागी' (2016) रिलीज हुई। इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन इसके बाद आई सुपरहीरो फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' (2016) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
मुन्ना माइकल ने भी तोड़ा दम
2017 में टाइगर श्रॉफ 'मुन्ना माइकल' रिलीज हुई और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाई। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34 और वर्ल्डवाइड 48 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, 2018 में रिलीज हुई 'बागी 2' उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 166.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 257 करोड़ की कमाई की। वहीं 2019 में रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भी फ्लॉप रही।
वॉर और बागी 3 का कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ की अन्य फिल्में 'वॉर' (2019) हिट रही, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे और टाइगर सहायक भूमिका में नजर आए। 2010 में आई 'बागी 3' एवरेज रही। 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 94.5 करोड़ का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 133 करोड़ रही। वहीं 2022 में रिलीज हुई 'हीरोपंती 2' डिजास्टर रही और 2023 में 200 करोड़ के बजट में बनी 'गणपत' तो ऐसी डूबी की 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। अक्षय कुमार के साथ आई 'बड़े मियां छोटे मियां' (2024) का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड 108 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ ही कमा सकी।
सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हुआ बंटाधार
2024 में ही टाइगर श्रॉफ अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। वहीं अब टाइगर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' का भी बंटाधार हो चुका है। 5 सितंबर को 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 47.40 करोड़ बाया जा रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 66.39 करोड़ ही रहा। इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी नजर आए, लेकिन इनका स्टारडम भी इस फिल्म को सफलता नहीं दिला पाया। अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी, लेकिन अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेंः राजवीर जवंदा की मौत से टूटे दिलजीत दोसांझ, पोस्ट शेयर कर दिया ट्रिब्यूट, सांडों की लड़ाई में सिंगर ने गंवाई जान