Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजवीर जवंदा की मौत से टूटे दिलजीत दोसांझ, पोस्ट शेयर कर दिया ट्रिब्यूट, सांडों की लड़ाई में सिंगर ने गंवाई जान

राजवीर जवंदा की मौत से टूटे दिलजीत दोसांझ, पोस्ट शेयर कर दिया ट्रिब्यूट, सांडों की लड़ाई में सिंगर ने गंवाई जान

दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी एक्टर और सिंगर राजवीर जवंदा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भीषण सड़क दुर्घटना के कुछ दिनों बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 08, 2025 07:02 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 07:02 pm IST
Diljit Dosanjh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DILJITDOSANJH राजवीर जवंदा को दिलजीत दोसांझ ने दी श्रद्धांजलि

पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। राजवीर 27 सितंबर को एक भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह 11 दिनों तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। इलाज के दौरान सिंगर का निधन हो गया। इस खबर से हर कोई स्तब्ध है। सिंगर के प्रशंसक और एमी वर्क से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, पंजाबी सिनेमा के स्टार भी लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे थे। लेकिन, अभिनेता ने आखिरकार बुधवार सुबह 10:55 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल जगराओं में होगा। अभिनेता के निधन के बाद लगातार फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।

राजवीर जवंदा के निधन से टूटा दिलजीत दोसांझ का दिल

दिलजीत दोसांझ वर्तमान में अपने ऑरा टूर 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच वह लगातार राजवीर को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों सिंगर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हुए पोस्ट शेयर किया था और अब राजवीर के निधन के बाद भी दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंगर की एक तस्वीर शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

राजवीर जवंदा को दी श्रद्धांजलि

दिलजीत ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल परिसर में खड़े राजवीर जवंदा की एक तस्वीर शेयर की और पंजाबी में लिखा, 'वाहेगुरु'। इससे पहले दिलजीत ने उस दौरान भी अपने फैंस से राजवीर के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया था, जब वह अस्पताल में भर्ती थे।

Diljit Dosanjh

Image Source : INSTAGRAM/@DILJITDOSANJH
राजवीर जवंदा के लिए दिलजीत का पोस्ट।

कैसे घायल हुए थे राजवीर जवंदा?

राजवीर जवंदा बाइक चलाते वक्त पिंजौर-नालागढ़ रोड पर सेक्टर 30 टी-पॉइंट के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। ये हादसा तब हुआ जब दो सांड लड़ाई करते वक्त अचानक उनकी बाइक के सामने आ गए। सिंगर बद्दी से पिंजौर जा रहे थे, तभी अचानक दो सांड उनकी बाइक के सामने आ गए और बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के अनियंत्रित होने से वह हाईवे पर गिर गए और इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

राजवीर जवंदा का करियर

राजवीर जवंदा ने अपने करियर का पहला एल्बम 'मुंडा लाइक मी' 2014 में लॉन्च किया था, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी 2016 में आए 'कल्ली जवंदा दी' के साथ मिली। कंगना और मुकाबला जैसे उनके गाने हिट हुए और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट सॉन्ग दिए, जिनमें पटियाला शाही पैग, लैंडलॉर्ड, केसरी झंडा और सरनेम जैसे गाने शुमार हैं। इसके अलावा उन्होंने काका जी, जिंद जान और सिकंदर 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया।

ये भी पढ़ेंः पत्नी के पैर छूकर खूब बटोरी गालियां, बाद में शाहरुख संग जीत लिया नेशनल अवॉर्ड, हीरो ने टीवी पर घिसी एड़ियां

कुंडली नहीं... इस सुपरस्टार की पत्नी ने शादी से पहले निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, एक्टर के कराए थे 56 टेस्ट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement