आमतौर पर जब भी कोई शादी करता है, परिवार वाले मिलकर उनकी कुंडली मिलवाते हैं। लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद कर लें तो सबसे पहले कुंडली की ही बात होती है। लेकिन, इस सुपरस्टार के साथ ऐसा नहीं हुआ। इनकी होने वाली पत्नी ने इनकी कुंडली की जगह मेडिकल हिस्ट्री निकलवाई थी और एक्टर के पूरे 56 टेस्ट कराए थे। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार की, जिनकी पत्नी और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने शादी से पहले उनके मेडिकल टेस्ट कराए थे, तब जाकर उनसे शादी का फैसला किया था।
ट्विंकल ने निकलवाई थी अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री
ट्विंकल खन्ना और खुद अक्षय कुमार भी इसका खुलासा कर चुके हैं कि ट्विंकल ने शादी से पहले एक्टर के 56 टेस्ट कराए थे और अक्षय को इसकी भनक भी नहीं लगी थी। अब ट्विंकल और काजोल के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में अक्षय कुमार, सैफ अली खान के साथ पहुंचे और यहां भी उन्होंने इस बारे में बात की। सुपरस्टार ने बताया कि शादी से पहले ट्विंकल ने उनका पूरा बैकग्राउंड चैक किया था, लेकिन ये फेम या संपत्ति से नहीं जुड़ा था, बल्कि जेनेटिक्स से जुड़ा था।
अक्षय ने खोली पत्नी ट्विंकल की पोल
अभय कुमार ने बताया कि शादी से पहले ट्विंकल का किसी एस्ट्रोलॉजी या होरोस्कोप्स में नहीं बल्कि साइंस में इंटरेस्ट था। वह कहते हैं- 'आदमी जब शादी करता है तो दो कुंडलियां मिलाता है। लेकिन, इन्हें इन सब पर भरोसा नहीं है। आपको पता है, इन्होंने क्या किया? इन्होंने ये चेक किया कि कहीं मेरे पिता को कोई बीमारी तो नहीं है। उसने मेरे मामा, चाचा और चाची तक का सारा जेनेटिक और डीएनए बैकग्राउंड निकलावाय और फिर तब जाकर उसने फैसला किया कि ठीक है, मैं उससे शादी कर सकती हूं।'
ट्विंकल ने भी किया था खुलासा
खास बात तो ये है कि ट्विंकल खन्ना ने 2016 में कॉफी विद करण में भी इस बारे में बात की थी और इसके पीछे की वजह भी बताई थी। ट्विंकल ने बातचीत में कहा था- 'आप आमतौर पर बच्चे पैदा करने के लिए शादी करते हैं। तो, आप अपने परिवार में एक नया जेनेटिक्स स्ट्रेन इंट्रोड्यूस कराते हैं। मैं बस जानना चाहती थी कि उनके परिवार में किसे क्या-क्या बीमारियां थीं। उनके चाचा के बाल किस उम्र में झड़ गए थे? कंचन चाची की मौत किस बीमारी से हुई?'
ट्विंकल-अक्षय की शादी
बता दें, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैग्जीन फोटोशूट के दौरान हुई थी और शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को एक साल से ज्यादा समय तक के लिए डेट किया था।
ये भी पढ़ेंः बिनती करती रह गई थी राजवीर जवंदा की पत्नी, फिर भी एक न सुनी, मौत के बाद वायरल हुआ दर्द भरा आखिरी पोस्ट