Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अरबाज-शुरा ने बेटी के लिए चुना बेहद अनोखा नाम, कुरान से है कनेक्शन, जानकर फैंस बोले- वाह!

अरबाज-शुरा ने बेटी के लिए चुना बेहद अनोखा नाम, कुरान से है कनेक्शन, जानकर फैंस बोले- वाह!

सलमान खान के भाई और अभिनेता अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी शुरा खान ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है और अब कपल ने अपनी बेटी के नाम का भी ऐलान कर दिया है, जिसका अर्थ बेहद प्यारा और खूबसूरत है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 08, 2025 07:58 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 07:58 pm IST
Sshura Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGAM/@SSHURAKHAN अरबाज-शुरा ने बेटी के नाम का किया ऐलान।

खान फैमिली में हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। सुपरस्टार सलमान खान के भाई और प्रोड्यूसर-एक्टर अरबाज खान पापा बन गए हैं। अरबाज खान की पत्नी शुरा खान ने तीन दिन पहले यानी 5 अक्तूबर को बेटी को जन्म दिया है। शुरा को आज अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया, जिसके बाद अरबाज अपनी बाहों में नन्हीं बेटी को थामे घर रवाना हुए। अब अरबाज और शुरा ने अपनी बेटी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अरबाज खान और शुरा खान ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए 'सिपारा' नाम चुना है।

क्या है अरबाज खान की बेटी के नाम का मतलब

अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'वेलकम बेबी गर्ल, सिपारा खान। लव शुरा एंड अरबाज।' इस पोस्ट के बाद हर तरफ से कपल को बधाईयां मिलने लगीं। उधर फैंस अरबाज और शुरा की बेटी के नाम का मतलब खोजने लगे। बता दें, अरबाज और शुरा की बेटी का नाम सीधे कुरान से जुड़ा है। सिपारा का मतलब - 'कुरान का एक भाग या अध्याय' होता है। कुरान को कुल तीस भागों में बांटा गया है और इसके हर भाग को 'सिपारा' कहते हैं।

फैंस को पसंद आया अरबाज की बेबी गर्ल का नाम

अरबाज और शुरा के जॉइंट पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बहुत ही प्यारा नाम है। अल्लाह सलामत रखे आप सबको।' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत ही खूबसूरत नाम। इसका मतलब कुरान के 30 पारा यानी भाग हैं।' वहीं कई ने कमेंट करते हुए कपल को इस नई खुशी यानी बेटी के जन्म को लेकर बधाई दी।

शुरा खान और अरबाज खान की शादी

बता दें, अरबाज खान और शुरा खान 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की। इस शादी में खान परिवार के सदस्यों के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं और शादी का ऐलान किया। जल्दी ही शुरा और अरबाज की शादी की दूसरी सालगिरह भी आने वाली है और इससे पहले कपल के घर एक नई खुशी दस्तक दे चुकी है, जिससे पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ेंः हाथों में अपनी बेटी को लेकर घर के लिए निकले अरबाज खान, फैन्स को पसंद आया पिता का प्यारा अंदाज, वायरल है वीडियो

यशराज स्टूडियो पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, रानी मुखर्जी से की मुलाकात, अंदर ही देखी फिल्म

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement