A
Hindi News मनोरंजन टीवी BARC TRP Ratings: 'बिग बॉस 16' ने मारी लंबी छलांग, टॉप 10 लिस्ट के साथ जानिए क्या रही 'अनुपमा' और 'गुम है...' की रेटिंग

BARC TRP Ratings: 'बिग बॉस 16' ने मारी लंबी छलांग, टॉप 10 लिस्ट के साथ जानिए क्या रही 'अनुपमा' और 'गुम है...' की रेटिंग

BARC TRP Ratings Week 2023: 'बिग बॉस 16' की रेटिंग में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं लिस्ट में 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' लिस्ट में एक बार फिर राज कर रहे हैं।

BARC TRP Ratings Week 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM BARC TRP Ratings Week 2

BARC TRP Ratings: एक टेलीविजन शो की सफलता BARC रेटिंग द्वारा निर्धारित की जाती है, जो हमें इस बात की जानकारी देती है कि कौन से चैनल और शो चार्ट में सबसे ऊपर हैं। इस लिस्ट में इस सप्ताह कुछ बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। सलमान खान के शो को इस सप्ताह काफी पसंद किया गया है। वहीं लिस्ट के टॉप पर अब भी रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' का परचम लहरा रहा है। 

'इंडियन आइडल' में गिरावट

इस हफ्ते, 'बिग बॉस' टीआरपी रेटिंग में छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया। जबकि 'इंडियन आइडल' की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। स्टार प्लस का नया शो 'तेरी मेरी डोरियां' टॉप 20 शो में एंट्री कर चुका है, जबकि 'भाग्य लक्ष्मी' की टीआरपी रेटिंग में गिरावट नजर आ रही है।

'गुम है...' और 'ये रिश्ता...' में टकराव

हमेशा की तरह, 'अनुपमा' इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद 'गुम है किसी के प्यार में', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'इमली' और 'फालतू' हैं। वहीं लंबे समय के बाद 'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' ने टॉप 10 शो लिस्ट में एंट्री की है। 

'पठान' के साथ नहीं पहले ही रिलीज होगा 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर, मेकर्स ने नए पोस्टर संग किया ऐलान

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • 1. अनुपमा (स्टार प्लस): 3.0
  • 2. गुम है किसी के प्यार में (स्टार प्लस): 2.6
  • 3. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस): 2.6
  • 4. इमली (स्टार प्लस): 2.4
  • 5. फालतू (स्टार प्लस): 2.2
  • 6. बिग बॉस (कलर्स) : 2.2
  • 7. पंड्या स्टोर (स्टार प्लस): 2.0
  • 8. ये है चाहतें (स्टार प्लस) :1.9
  • 9. कुमकुम भाग्य (ज़ी टीवी): 1.9
  • 10. कुंडली भाग्य (ज़ी टीवी): 1.9
  • 11. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब): 1.7
  • 12. नागिन 6 (रंग) : 1.7
  • 13. भाग्य लक्ष्मी (ज़ी टीवी): 1.6
  • 14. तेरी मेरी डोरियां (स्टार प्लस): 1.5
  • 15. परिणीति (कलर्स) : 1.5
  • 16. उडारियां (कलर्स) : 1.5
  • 17. प्यार का पहला नाम: राधा मोहन (ज़ी टीवी) : 1.5
  • 18. इंडियन आइडल (सोनी टीवी) : 1.4
  • 19. सावी की सवारी (कलर्स) : 1.3
  • 20. धरमपत्नी (कलर्स) : 1.3

'तू लौंग वे मैं लाची' वाली एक्ट्रेस नीरू बाजवा नहीं करना चाहती थीं शादी! कपिल शर्मा के शो किया खुलासा