YRKKH: रजत हत्याकांड की वजह से बर्बाद हुई अरमान-अभिरा की खुशियां, मेहर मित्तल का हुआ पर्दाफाश
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में रजत हत्याकांड के बारे में बड़ा खुलासा होने वाला है, जिसके बाद अरमान-अभिरा की जिंदगी हिल जाएगी। वहीं, मेहर मित्तल का भी पर्दाफाश होने वाला है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में रजत हत्याकांड को लेकर कई खुलासे होने वाले हैं, जिसके बाद अरमान-अभिरा की पूरी खुशियां तहस-नहस हो जाएंगी। वहीं, पोद्दार हाउस में वाणी और मायरा को लेकर भी काफी बहसबाजी देखने को मिलने वाली है। टीआरपी में बने रहने के लिए मेकर्स ने एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति अपनाई है, जो मौत, धोखा और दुख से भरा होगा। आने वाले धमाकेदार एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या ने घर में हो रहे हंगामा के लिए वाणी को दोषी बताया, जब उसने पूछा कि वाणी ने ऐसा क्यों किया तो दादी सा बीच में आईं और पूछा कि क्या विद्या को वाणी के परिवार की सच्चाई पता थी। विद्या को चुप देखकर दादी सा समझ गईं कि उसे पहले से ही सब पता था। इसी गृह क्लेश के बीच अरमान को अभिरा, मेहर और रजत की हत्या का सच बता देगी।
वाणी का खुला राज
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपिसोड की कहानी पिछले एपिसोड की घटनाओं के साथ आगे बढ़ती है। वाणी की सच्चाई सबके सामने आ जाती है और अरमान कन्फ्यूज हो जाता है कि अभिरा ने उसे कभी क्यों नहीं बताया कि वाणी के माता-पिता कौन थे। एपिसोड की शुरुआत विद्या के वाणी से बात करने और उससे यह पूछने से होती है कि उसने पार्टी में हंगामा क्यों किया। दादी सा यह सब देखती हैं और विद्या से पूछती हैं कि क्या उसे पता था कि वाणी कौन है? जब वह चुप रहती है तो दादी सा को एहसास होता है कि अभिरा के साथ-साथ विद्या को भी सच्चाई पता थी।
मेहर ने की थी रजत की हत्या
अरमान और अभिरा के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलती है कि उसने सच क्यों नहीं बताया। वह उससे पूछता है कि क्या उस पर भरोसा क्यों नहीं कर पाई। इस बहस के बाद आखिरकार अभिरा सच उगल देती है, जिससे पता चलता है कि वाणी का पिता बेगुनाह था और मेहर ने गुस्से में उसे मार डाला था। वह बताती है कि अरमान ने एक वकील के तौर पर पहली बार गलती की और एक कातिल का बचाव किया।
रजत हत्याकांड की वजह से अरमान-अभिरा हुए परेशान
अरमान को अभिरा बताती है कि सभी गवाहों को मित्तल परिवार ने रिश्वत दी थी, इसीलिए सच कभी सामने नहीं आया और वह केस जीत पाया। अरमान खुद को दोष देने लगता है, जबकि दादी सा उसे दिलासा देती हैं और कहती हैं कि वह जो कुछ भी कर रहा था, वह सिर्फ लॉ फर्म के लिए कर रहा था। वह हर चीज के लिए अनीता को दोषी ठहराती हैं। हालांकि अभिरा उसका बचाव करती है और कहती है कि उस समय उसके पास कोई और चारा नहीं था।
वाणी और अभिरा को जान से मारेगी मेहर?
परिवार के सभी सदस्यों को धीरे-धीरे सच्चाई पता चल जाती है। मेहर और उसके पिता को भी पता चल जाता है कि क्या हो रहा है, जबकि मित्तल अपनी बेटी से शांत रहने और अभिरा-वाणी से दूर रहने के लिए कहता है, लेकिन मेहर इसके बजाय सच सामने आने से पहले उन दोनों को मारने की कसम खाती है। तान्या और कृष के बीच भी झगड़ा होता है, जब उसे पता चलता है कि उसने पार्टी खराब करने के लिए जानबूझकर सब कुछ किया था।
अरमान करेगा खुदकुशी
'ये रिश्ता क्या' में हैरान करने वाला मोड़ तब आता है जब अरमान खुद को बाथरूम में बंद कर लेता है, जबकि अभिरा उसे दरवाजा खोलने के लिए कहती है। वह बाथटब में डूबकर अपनी जान लेने के बारे में सोचता है। हालांकि, वाणी एक फैमिली फोटो देखते हुए रोती है और वहीं, मायरा अपने कपड़े काटती हुई दिखती है। इस दौरान, मायरा अभिरा से कहती है कि उसे वाणी पसंद नहीं है और वह नहीं चाहती कि वह उनके साथ रहे।
ये भी पढे़ं-