Gurugram Girl Ends Life: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब 13 साल की मासूम अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस के मुताबिक, मासूम के कमरे से एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें उसने अपने ऊपर पढ़ाई के दबाव की बात कही। साथ में उसने इस बात का जिक्र भी किया कि वह अपने दोस्तों से दूर हो गई थी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी है। इस आर्टिकल में जानें कि पूरा मामला क्या है?
अपने कमरे में सोने गई बेटी ने लगाई फांसी
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम की ये घटना बुधवार रात की है, जब मासूम अपने कमरे में सोने के लिए गई थी। गुरुवार की सुबह जब उसकी मां उसको जगाने कमरे में पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद जब मासूम ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने खिड़की से झांका। वो नजारा देखकर उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि बेटी ने फांसी लगा ली थी।
बेटी ने डायरी में लिखी पढ़ाई के प्रेशर की बात
इसके बाद फैमिली ने तुरंत पुलिस को इस घटना की खबर दी। फिर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मासूम के कमरे से मिली डायरी में उसने लिखा था कि गुरुवार को उसकी एक परीक्षा है और उसकी समझ नहीं आ रहा कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं। वह अपने दोस्तों के ग्रुप से भी खुद को अलग महसूस कर रही है।
लखनऊ से शिफ्ट हुई थी फैमिली
जान लें कि मासूम अपने परिवार के साथ पिछले साल अप्रैल महीने में लखनऊ से गुरुग्राम आई थी। वह यहां एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार, मृतका की मां हरदोई में एक सरकारी विभाग में काम करती हैं, जबकि उसके पिता बेंगलुरु में जॉब करते हैं।
एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया, 'मासूम के माता-पिता के स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। अभी तक किसी संदिग्ध बात का पता नहीं चला है। हम लड़की के मोबाइल फोन की भी जांच कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-
फिर लौट रही बारिश, दिल्ली-MP समेत इन इलाकों में दिखाएगी असर; जानें अपने इलाके का मौसम
क्या साध्वी प्रेम बाइसा को कोई ब्लैकमेल कर रहा था? मौत पर उठ रहे तमाम सवाल, पुलिस की जांच जारी