जोधपुर/बालोतरा: राजस्थान के मारवाड़ की मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाइसा की मौत ने हजारों सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या उन्हें कोई ब्लैकमेल कर रहा था? मौत के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किसने किया? ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। साध्वी के पिता ने इंसाफ की मांग की है, जबकि श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौत पर शक जता रहे हैं।
पोस्टमार्टम के दौरान तनाव, शव रवाना
साध्वी प्रेम बाइसा का पोस्टमार्टम बुधवार को जोधपुर के एक अस्पताल में हुआ। इस दौरान हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर साध्वी की मौत पर सवाल उठा रहे थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर शव को रवाना किया। साध्वी के पिता ने दावा किया है कि एक इंजेक्शन की वजह से उनकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट पुलिस के पास हैं और जांच से सच्चाई सामने आएगी।
सोशल मीडिया पोस्ट पर भी उठे सवाल
साध्वी की मौत के करीब 4 से 5 घंटे बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला गया, जिसने इस मामले को और उलझा दिया। पोस्ट में लिखा था: 'पूज्य सभी संतों को प्रणाम। मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया। दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आज अंतिम श्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है। मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया। और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली। मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा।'
साध्वी ने आगे लिखा, 'मैंने आदि गुरु शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखा। अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है। मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।' साध्वी की इस पोस्ट के बाद कई सवाल उठे जैसे कि क्या साध्वी को किसी ने ब्लैकमेल किया? क्या उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया गया?
साध्वी के पिता ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मौत के 2-2.5 घंटे बाद उन्होंने खुद साध्वी की सोशल मीडिया टीम से कहकर यह पोस्ट डलवाई थी। पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने खुद मुझसे यह पोस्ट करने के लिए कहा था। उन्होंने मौत के बाद पोस्ट डलवाने की वजह भी बताई, लेकिन लोगों में शक बरकरार है। साध्वी के पिता ने इस पूरे मामले में इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास सारी रिपोर्ट हैं और जांच से सच्चाई सामने आएगी।
पिता पर भी सवाल उठा रहे हैं लोग
स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस मामले में साध्वी के पिता पर भी उंगली उठा रहे हैं। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पिता पुलिस और प्रशासन को रोक रहे थे और अपनी मर्जी चला रहे थे। एक शख्स ने कहा, 'साध्वी के पिता ने कॉलोनी के लोगों को डराया-धमकाया। मौके से कैमरे भी हटा दिए गए।' लोग पूरे मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच करवाकर साध्वी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। जोधपुर पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है। साध्वी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने वालों से पूछताछ होगी। मौत के बाद पोस्ट डालने की वजह भी पुलिस पूछेगी। पुलिस ने पिता का फोन छीनने की अफवाहों से इनकार किया है।
वायरल वीडियो से चर्चा में आई थीं साध्वी
बता दें कि साध्वी प्रेम बाइसा इससे पहले भी चर्चा में आईं थीं। करीब 6 महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। साध्वी ने दावा किया था कि इस वीडियो को काट-छांट कर बनाया गया था, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचे। अब मौत के मामले ने पुराने विवादों को फिर से हवा दे दी है। यह मामला अब पुलिस जांच के घेरे में है। स्थानीय लोग साध्वी की मौत के बाद से आक्रोशित हैं और तेज जांच की मांग कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जांच के बाद चीजें साफ होंगी और साध्वी की मौत के राज से पर्दा उठेगा।



