A
Hindi News हरियाणा शख्स ने खुदकुशी से पहले VIDEO बनाकर व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगाया, पुलिस वाले को भी जिम्मेदार ठहराया

शख्स ने खुदकुशी से पहले VIDEO बनाकर व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगाया, पुलिस वाले को भी जिम्मेदार ठहराया

हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स ने खुदखुशी कर ली। अपनी जान देने से पहले उसने एक वीडियो भी बनााया और उसे व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगा दिया। इतना ही नीहं उसने दीवार पर भी एक सुसाइड नोट लिखा।

suicide- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE हरियाणा के रेवाड़ी में शख्स ने की खुदखुशी

हरियाणा के रेवाड़ी से एक खुदखुशी का मामला सामने आया है। खबर है कि एक शख्स ने यहां फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शख्स ने आत्महत्या से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने बताया कि वह किन लोगों से परेशान होकर ये कदम उठा रहा है और उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है। इस वीडियो को उसने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर भी लगा दिया। साथ ही दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें शख्स ने एक पुलिस वाले को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

व्हाट्सऐप पर स्टे्टस देखकर घर भागा साला

दरअसल, राजस्थान के झुन्झुनू जिले का रहने वाला देशराज रेवाड़ी शहर की सनसिटी स्थित एक मकान में परिवार के साथ किराये पर रहता था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। देशराज गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता था। देशराज के साले सुरेंद्र ने बताया कि वह बावल कंपनी में जॉब करने के साथ ही वहीं पर रहता है। उसके जीजा ने व्हाट्सऐप पर स्टे्टस लगाया हुआ था, जिसमें वह खुदकुशी करने की बात बोलते हुआ नजर आया। इसे वीडियो को देखने के बाद वह सीधे बावल से रेवाड़ी पहुंचा। जब वह घर पहुंचा तो वहां जीजा के अलावा कोई सदस्य नहीं था। कमरे में जाकर देखा तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की हुई थी।

दीवार पर लिखा था सुसाइड नोट

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंची तो दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में सुसाइड नोट भी लिखा नजर आया। इस सुसाइड नोट में शख्स ने लिखा, "मेरी मौत का कारण विजय लक्ष्मी, उसका भाई अजय और सिटी थाना से पुलिस वाला अनिल है।" इसके बाद सुरेंद्र ने अपने जीजा का वीडियो भी पुलिस को सौंपा, जिसमें वह ये कहते दिख रहा है, "राकेश से 2 लाख रुपए मांगता हूं। 2 साल पहले उसे 2 प्रतिशत ब्याज पर दिए थे। अभी उसमें 1 महीना बचा हुआ है। मेरी मौत के बाद ये पैसे मेरी पत्नी और बच्चों को दे दिए जाएं।" मृतक देशराज के इस वीडियो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

(रिपोर्ट- संजय कौशिक)

ये भी पढ़ें-