A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नामांकन रद्द मामला: तेज बहादुर यादव की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नामांकन रद्द मामला: तेज बहादुर यादव की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन रद्द होने के खिलाफ तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर आज सुनवाई होगी।

Tej Bahadur Yadav - India TV Hindi Supreme Court to hear plea of Tej Bahadur Yadav against rejection of nomination (File Photo)

नई दिल्ली: वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई तेज बहादुर की याचिका पर आज सुनवाई होगी। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर वाराणसी से उनका नामांकन पत्र खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने की मंशा से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया।

बता दें कि वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी ने एक मई को तेज बहादुर यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया था। निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि यादव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में विफल रहे, क्योंकि जनप्रतिनिधि (आरपी) अधिनियम के तहत उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र देना आवश्यक था कि उन्हें ‘‘भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति निष्ठाहीनता के लिए बर्खास्त’’ नहीं किया गया है।’’
 
वहीं, तेज बहादुर यादव ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को खारिज किया जाए और शीर्ष अदालत याचिकाकर्ता को हाई प्रोफाइल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति दे, जहां 19 मई को मतदान होना है। याचिका में आयोग के फैसले को भेदभावपूर्ण और अतार्किक बताते हुए इसे रद्द किए जाने की मांग की गई है।

वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी (आरओ) ने यादव द्वारा दाखिल नामांकन के दो सेटों में विसंगति को लेकर नोटिस जारी किया था। यादव ने 24 अप्रैल को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल दस्तावेजों में कहा था कि उसे सीमा सुरक्षा बल से बर्खास्त किया गया है। हालांकि, 29 अप्रैल को सपा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल दूसरे सेट में इस सूचना का जिक्र नहीं किया गया था।

इसके साथ ही यादव को सीमा सुरक्षा बल से अनापत्ति प्रमाण (एनओसी) भी जमा करना था, जिसमें बर्खास्तगी के कारण बताए जाने थे। बता दें कि सेना को खराब खाना दिए जाने से संबंधित वीडियो इंटरनेट पर डालकर खबरों में आए यादव को 2017 में BSF से बर्खास्त कर दिया गया था और अब चुनाव मैदान में पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, जिसे रद्द कर दिया गया।

यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उसने चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ‘‘तानाशाही कदम’’ का सहारा लिया। यादव ने दावा किया था, ‘‘मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया जबकि मैंने सीमा सुरक्षा बल से एनओसी जमा किया था जिसे आरओ ने जमा करने को कहा था।’’ यादव ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैं एक किसान का बेटा हूं और मैं यहां किसानों तथा जवानों की आवाज उठाने के लिए था।’’

(इनपुट- भाषा और ANI)

Latest India News