आज महाराष्ट्र ने डिप्टी सीएम और मजबूत जमीनी नेता अजित पवार को खो दिया। अजित पवार आज सुबह सवा 8 बजे मुंबई से बारामती के निकले थे। प्लेन को पौने नौ बजे बारामती में लैंड करना था। प्लेन बिल्कुल सही वक्त पर बारामती पहुंच गया लेकिन लैंडिग से ठीक पहले अजित पवार का विमान क्रैश हो गया। प्लेन रनवे से दूर एक खाई में गिर गया और एक के बाद एक धमाके होने लगे। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें प्लेन गिरते हुए दिखाई दे रहा है।
हादसे के अंतिम पलों का वीडियो आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह अजित पवार का विमान क्रैश हुआ। इसमें साफ दिख रहा है कि पहले प्लेन हवा में तिरछा हुआ और फिर जमीन पर गिरा। वीडियो में सामने आया है कि जैसे ही विमान ने लैंड किया वैसे ही वह एक आग के गोले में तब्दील हो गया है।
महज 6 सेकेंड में हादसे का शिकार हुआ विमान
अजित पवार आज बारामती चार चुनावी सभाओं में शिरकत करने जा रहे थे। उनका विमान मुंबई से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ा। ATC के मुताबिक 8 बजकर 18 मिनट पर विमान ने संपर्क किया उस वक्त पायलट को रनवे नजर नहीं आ रहा था यानि लैंडिंग की पहली कोशिश नाकामयाब हो गई थी। पायलट ने नेक्स्ट अटैम्प किया। 8 बजकर 43 मिनट पर पायलट को रनवे दिखा। ATC ने लैंडिंग की परमिशन दी और महज 6 सेकेंड में विमान हादसे का शिकार हो गया।
देखें वीडियो-
इसके पीछे बहुत सारी वजहें सामने आ रही हैं। सिविल एविएशन मिनिस्टर कह रहे हैं कि लो विजिबिलिटी के कारण ये हादसा हुआ ऐसा लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।
PM मोदी ने क्या कहा?
अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत तमाम दलों के नेताओं ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को फोन करके हादसे की जानकारी ली। पीएम मोदी ने शरद पवार को भी फोन करके संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश की प्रगति में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने ग्रामीण इलाकों की तरक्की पर ख़ास तौर से जोर दिया था इसलिए, अजीत पवार का इस तरह अचानक जाना पूरे देश का नुकसान है।
यह भी पढ़ें-
अजित पवार के पायलट सुमित कपूर को लेकर बड़ा खुलासा, पहले 3 साल रहे सस्पेंड, जानिए क्या हुआ था
अजित पवार की आज की आखिरी तस्वीर आई सामने, बॉडीगार्ड के साथ विमान में बैठे दिखे
Latest India News