A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Terrorism In URI: जम्मू कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया

Terrorism In URI: जम्मू कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया

Terrorism In URI: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जवानों ने उरी में एक घुसपैठ को नाकाम किया और तीन आतंकियों को मार गिराया है। मामला उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में LOC की है, जहां तीन आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Army killed three terrorists- India TV Hindi Image Source : TWITTER Army killed three terrorists

Highlights

  • सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई
  • घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर किया
  • भारी मात्रा में आतंकियों से गोला बारूद बरामद

Terrorism In URI: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास एलओसी के इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। वहीं आतंकियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है। 

गोलीबारी में मारे गए आतंकी

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा कि एलओसी पर संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में सेना की खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद एक ऑपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘24 अगस्त की दोपहर को घुसपैठियों को पकड़ने के लिए कई अभियान चलाए गए। संदिग्ध क्षेत्र की गहन इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से 25 अगस्त को सुबह सात बजे घुसपैठ के प्रयास का पता चला।’’ कर्नल मुसावी ने कहा कि आतंकवादी घने जंगल की आड़ लेकर और बारिश के बीच घुसपैठ करने की ताक में थे। उन्होंने कहा, ‘‘25 अगस्त को सुबह करीब पौने नौ बजे एलओसी के भारतीय हिस्से के अग्रिम इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी के बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई जिसमें आतंकवादी मारे गए।’’ प्रवक्ता ने कहा कि इलाके की विस्तृत तलाशी दोपहर दो बजे पूरी की गई और तीन आतंकवादियों के शव, दो एके राइफल, एक चीनी एम-16 राइफल और अन्य युद्धक सामान बरामद किए गए। 

Image Source : TwitterArmy killed three terrorists

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी विफल कर दिया गया -कर्नल इमरोन मुसावी

प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा ‘‘भारतीय सेना के सफल अभियान से न केवल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हुआ, बल्कि जम्मू कश्मीर में शांति, समृद्धि और सामान्य स्थिति को बाधित करने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी विफल कर दिया गया।’’ कर्नल मुसावी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और खुफिया-आधारित अभियानों का उपयोग जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सेना के अभियानों का मुख्य आधार बना हुआ है। इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया।’’

Latest India News