A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य 15 मिनट में चाहिए तुरंत गोरापन तो घर में ही बनाए ये खास फेस मास्‍क, फिर देखें कमाल

15 मिनट में चाहिए तुरंत गोरापन तो घर में ही बनाए ये खास फेस मास्‍क, फिर देखें कमाल

15 मिनट में चाहिए ग्लोइंग स्किन तो आपको अपने घर पर तैयार करने होंगे ये स्पेशल फेस मास्क। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा।

<p>glowing skin</p>- India TV Hindi glowing skin

नई दिल्ली: 15 मिनट में चाहिए ग्लोइंग स्किन तो आपको अपने घर पर तैयार करने होंगे ये स्पेशल फेस मास्क। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा। यह मास्क आपके स्किन को पोषण करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है जिससे स्किन चमक आती है। इसके बेहतर लाभ के लिए इसे सप्ताह में कम से कम 2-3 बार यूज जरूर करना चाहिए।

इन चीजों को मिलकार फेस मास्क तैयार करें:
चंदन पाउडर का 1 बड़ा चम्मच
1 बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल
गाजर का पेस्ट 1.5 चम्मच
1 बड़ा चम्मच मुसब्बर वेरा जेल

इस पेस्ट को इस तरह करें तैयार:
सबसे पहले गाजर को छील कर और उसके छोटे टुकड़ों को काटकर मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें।
जब गाजर का पेस्ट बन जाए तो उसमें से 1.5 चम्मच पेस्ट लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर मिला लें, फिर उसमें विटामिन ई तेल का एक बड़ा चम्मच मिला लें और फिर alovera जेल एक चम्मच मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर इस पेस्ट को आराम से चेहरे पर लगा लें। इसे लगाने के 15 मिनट तक चेहरे पर छोड़ दें और फिर अच्छी तरह से सुख जाए तो इस साफ पानी से धो लें।

फेस मास्क

alovera जेल स्किन को नमी प्रदान करता है साथ ही साथ आपके चेहरे के काले धब्बे को कम करता है। सबसे खास बात यह है कि यह धूप की हानिकारक किरणों से बचाता है।

गाजर का रस आपके चेहरे को विटामिन प्रदान करता है साथ ही साथ यह स्किन को ग्लो प्रदान करता है।

विटामिन ई में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो आपके स्किन के गढ्ढे को भरता है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।

चंदन की पाउडर स्किन की बैक्टीरिया का खातमा करता है साथ ही यह मुंहासे, पैच, झुर्रियां से मक्ति दिलाता है।

Latest Lifestyle News