A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य 'उमंग 2018 पुलिस शो' में बॉलीवुड डीवाज दिखी देशी लुक में, देखें आपकी फेवरेट एक्सट्रेस कैसी नजर आई

'उमंग 2018 पुलिस शो' में बॉलीवुड डीवाज दिखी देशी लुक में, देखें आपकी फेवरेट एक्सट्रेस कैसी नजर आई

उमंग 2018 पुलिस शो का आयोजन किया गया जिसमें भारी मात्रा में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। ऐसा शो जहां पर एक ही छत के नीचे विभिन्न डिजायनर्स की डिजायनन की हुई ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनकर अभिनेत्रियां पहुंची। जिनमें वह काफी खूबसूरत भी दिख रही थी। देखें कौन

anushka

मनीष मल्होत्रा की व्हाइट ड्रेस में अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी पूरी शादी के आउटफिट्स सब्यसाची से डिजायन कराए थे। जिसके बाद लगता था कि उनकी अपने खास दोस्त मनीष नल्होत्रा नराज हो गए है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस शो में अनुष्का मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया हुआ सफेद रंग का सूट पहना था। जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही थी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और एक्सट्रेस के बारें में

Latest Lifestyle News