A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्तों को Maa Durga Image की ये फोटोज, SMS भेजकर दें बधाई

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्तों को Maa Durga Image की ये फोटोज, SMS भेजकर दें बधाई

Navratri 2018: नवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook, sms पर मैसेज भेजकर दें बधाई, नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।

Navratri - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Navratri

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो रहे हैं। आज पूरे भारत में खासकर नॉर्थ इंडिया में नवरात्रि की धूम मची हुई है। आज इसका पहला दिन है और अभी 9 दिनों तक ये चलेगा। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।

मंदिरों में हर दिन माता के भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। रात में जागरण होंगे। कुछ घरों में श्रद्धालु मा दुर्गा के लिए उपवास रखेंगे। कोई दो दिन का जोड़ा तो कोई पूरे 9 दिनों के व्रत। इसके साथ ही मंदिरों में रोज सुबह उठकर भक्त माता की मूर्ति के सामने घी के दिए जलाएंगे और आखिरी दिन घरों में छोटी बच्चियों को कंजक खिला ​या जाएगा। 

Navratri

अब जब इस पूरे 9 दिनों की नवरात्रि में हर तरफ दुर्गा माता छाई रहेंगी। इस मौके पर आप भी एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दें। नवरात्रि के सबसे खास 9 मैसेज आपको यहां दिए जा रहे हैं और साथ में फोटो भी दी जा रही है। यानी मैसेज और इसके साथ तस्वीर भी, जिसे आप WhatsApp, Facebook और Twitter पर भेज सकते हैं।

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्तों को  Maa Durga Image की ये फोटोज, SMS भेजकर दें बधाई
 

Navratri 2018

नवरात्रि 2018

नवरात्रि 2018

दुर्गा पूजा

नवरात्रि 2018

दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा

Latest Lifestyle News