A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: पंचक में न करें लकड़ी संबधी ये काम, होगा अशुभ

Vastu Tips: पंचक में न करें लकड़ी संबधी ये काम, होगा अशुभ

अगर आप घर में या ऑफिस में लकड़ी से जुड़ा कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि पंचक नक्षत्रों के दौरान कभी भी लकड़ी का काम न करवाएं। यहां तक कि घर बनाने के लिये लकड़ी खरीदकर भी नहीं रखनी चाहिए।

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए फर्नीचर से जुड़ी अन्य बातों के बारे में। अगर आप घर में या ऑफिस में लकड़ी से जुड़ा कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि पंचक नक्षत्रों के दौरान कभी भी लकड़ी का काम न करवाएं। यहां तक कि घर बनाने के लिये लकड़ी खरीदकर भी नहीं रखनी चाहिए।

आपको बता दें कि धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है। इनमें धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र शामिल हैं। इसके अलावा कोई भी फर्नीचर खरीदते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के किनारे अधिक नुकीले नहीं होने चाहिए। नुकीले किनारे निगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं। इसलिए नुकीले चीज़ों को अवॉयड करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

Vastu Tips: हल्के और भारी फर्नीचर को किस दिशा में रखना होता है शुभ, यहां जानिए

Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips: कभी भी इस समय न लगाएं झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएगी रुष्ट

Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस तरह रखें झाड़ू, होगा शुभ

Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, वरना आ सकती है मुसीबत

Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में कभी न रखें डस्टबिन, पड़ेगा बुरा असर

Latest Lifestyle News