A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel Africa जुटाएगी IPO के जरिये 75 करोड़ डॉलर, लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज में होगी लि‍स्‍टेड

Airtel Africa जुटाएगी IPO के जरिये 75 करोड़ डॉलर, लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज में होगी लि‍स्‍टेड

भारती एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा है कि इस पेशकश का मकसद 75 करोड़ डॉलर जुटाना है। इसमें 15 प्रतिशत तक का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल होगा।

Airtel Africa to raise USD 750 mn via IPO, eyes London listing- India TV Paisa Image Source : AIRTEL AFRICA Airtel Africa to raise USD 750 mn via IPO, eyes London listing

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एयरटेल अफ्रीका द्वारा सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये पूंजी बाजार से 75 करोड़ डॉलर (5,190 करोड़ रुपए) जुटाने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जाएगा।  

भारती एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा है कि इस पेशकश का मकसद 75 करोड़ डॉलर जुटाना है। इसमें 15 प्रतिशत तक का ग्रीनशू ऑप्‍शन भी शामिल होगा। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज को कम करने में किया जाएगा।  

कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा है कि एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज (प्रीमियम वर्ग) में सूचीबद्ध कराने के लिए एक प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश के साथ पूंजी बाजार में उतरना चाहती है। इसके अलावा एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को नाइजीरियन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है। 

Latest Business News