A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्‍पीड के मामले में Vodafone और Idea से भी पिछड़ी Jio, डाउनलोड स्‍पीड के मामले में Airtel बना No.1

स्‍पीड के मामले में Vodafone और Idea से भी पिछड़ी Jio, डाउनलोड स्‍पीड के मामले में Airtel बना No.1

ओपनसिग्‍नल के मुताबिक Jio की डेटा स्‍पीड के मामले में यह एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से भी पिछड़ चुकी है। एयरटेल यहां पहले नंबर पर है।

स्‍पीड के मामले में Vodafone और Idea से भी पिछड़ी Jio, डाउनलोड स्‍पीड के मामले में Airtel बना No.1- India TV Paisa स्‍पीड के मामले में Vodafone और Idea से भी पिछड़ी Jio, डाउनलोड स्‍पीड के मामले में Airtel बना No.1

नई दिल्‍ली। रिलायंस Jio के ग्राहकों के लिए यह चिंताजनक बात है। इंटरनेट स्‍पीड के मामले में Jio लगातार पिछड़ती जा रही हे। लंदन की वायरलैस मैपिंग फर्म ओपनसिग्‍नल के मुताबिक Jio की डेटा स्‍पीड के मामले में यह एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से भी पिछड़ चुकी है। हालांकि राहत की बात सिर्फ ये है कि 4जी एलटीई स्‍पीड के मामले में 1 जून से लेकर 31 अगस्‍त के बीच सुधार जरूर देखा गया है। ओपन सिग्‍नल की रिपोर्ट के अनुसार 4जी सेवा मुहैया कराने के क्षेत्र में Jio भले ही सबसे आगे है, लेकिन स्‍पीड के मामले में एयरटेल सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर वोडाफोन है, वहीं आइडिया तीसरे नंबर पर आता है। जियो यहां चौथे नंबर पर है। हालांकि 3जी और 4जी की औसत स्‍पीड के मामले में जियो अभी भी Jio सबसे आगेे है।

ओपनसिग्‍नल की रिपोर्ट के अनुसार 4जी एलटीई डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल पर 9.15 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड प्राप्‍त हुई। वहीं वोडाफोन की बात करें तो यहां डाउनलोड स्‍पीड 7.45 Mbps रही, जो दूसरी सबसे तेज स्‍पीड है। वहीं 7.4 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड के साथ आइडिया तीसरे स्थान पर रहा। रिलायंस Jio की बात करें तो इसकी औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 5.81 एमबीपीएस दर्ज की गई। 3जी डाउनलोड स्पीड में भी एयरटेल सबसे आगे है। एयरटेल 3.62 एमबीपीएस स्पीड के साथ सबसे आगे है। इसके बाद वोडाफोन (3.12 एमबीपीएस), आइडिया (2.6 एमबीपीएस), बीएसएनएल (1.76 एमबीपीएस) और रिलायंस कम्युनिकेशन्स (1.71 एमबीपीएस) हैं।

हालांकि यदि आंकड़ों को दूसरी नजर से देखें तो 3जी और 4जी की औसत स्‍पीड के मामले में Jio सबसे आगे है। ओपनसिग्नल के अनुसार देशभर के सभी 3जी और 4जी नेटवर्क को साथ लिया जाए तो रिलायंस जियो सबसे बेहतर डाउनलोड स्पीड मुहैया कराती है। इस नेटवर्क का औसत स्पीड 5.81 एमबीपीएस है, जबकि एयरटेल 5.05 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है। 3.69 एमबीपीएस की स्पीड के साथ आइडिया तीसरे स्थान पर है।

Latest Business News