A
Hindi News पैसा बिज़नेस Only 72 Hrs: अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ शुरू, एप्‍पल, नेक्‍सस, श्‍याओमी पर मिल रही है भारी छूट

Only 72 Hrs: अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ शुरू, एप्‍पल, नेक्‍सस, श्‍याओमी पर मिल रही है भारी छूट

‘ग्रेट इंडियन दिवाली सेल’ से उत्साहित ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, रिपब्लिक डे से पहले ‘ग्रेट इंडियन सेल’ लेकर आई है। यह सेल 23 जनवरी को रात 12 बजे तक चलेगी।

Only 72 Hrs: अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ शुरू, एप्‍पल, नेक्‍सस, श्‍याओमी पर मिल रही है भारी छूट- India TV Paisa Only 72 Hrs: अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ शुरू, एप्‍पल, नेक्‍सस, श्‍याओमी पर मिल रही है भारी छूट

नई दिल्ली। ‘ग्रेट इंडियन दिवाली सेल’ से उत्साहित ई-कॉमर्स कंपनी  अमेजन, रिपब्लिक डे से पहले ‘ग्रेट इंडियन सेल’ लेकर आई है। गुरुवार 21 जनवरी से शुरू हुई यह सेल 23 जनवरी को रात 12 बजे तक चलेगी। इसके तहत गूगल नेक्‍सस, एप्‍पल आईफोन, श्‍याओमी जैसे स्‍मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। वहीं ग्राहक 40 इंटरनेशनल ब्रांड्स पर 35 फीसदी तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। अमेजन डॉट इन का यह ऑफर इसके ऐप और वेबसाइट दोनों के लिए है। हालांकि, टॉप ऑफर्स ऐप पर 15 मिनट पहले ही उपलब्ध हो जाएंगे।

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स

Smartphones gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इंटरनेशनल ब्रांड्स पर 35 फीसदी तक छूट

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अमेजन के लिए यह सेल सबसे ज्यादा बिक्री वाली साबित होगी। गोप्रो कैमरा और एमआई इलेक्ट्रॉनिक्स के सीमित समय के डील्स के अलावा खिलौना बनाने वाली अमेरिकी कंपनी 30 फीसदी तक छूट ऑफर कर रही है। वहीं, इंटरनेशनल बेबी ब्रांड्स पर 35 फीसदी तक की छूट कंपनी दे रही है। इसके अलावा इंटरनेशनल होम एंड किचन ब्रांड्स पर 20 फीसदी डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।

72 ऑवर डील मैराथन

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कैटेगरी मैनेजमेंट) समीर कुमार ने कहा कि ‘ग्रेट इंडियन सेल’ कस्टमर्स को देखते हुए पेश किया जा रहा है। इसमें स्पेशल कैटेगरी ’72 ऑवर डील मैराथन’ में ग्राहकों को बेस्ट ऑफर्स मिलेंगे। हम ग्रेट इंडियन सेल की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। देशभर के ग्राहकों को सस्ता सामान खरीदने का मौका मिलेगा। पिछले साल भी कंपनी ने तीन का ‘ग्रेट इंडियन दिवाली सेल’ लगाया था। अमेजन को भारत में शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। 2015 में कंपनी का कारोबार चार गुना बढ़ा है। वहीं, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 230 फीसदी बढ़ी है।

Latest Business News