Hindi News पैसा बिज़नेस नीरव मोदी की काली छाया से बाहर नहीं निकल पा रहा है PNB, Q2 में हुआ 4,532 करोड़ रुपए का घाटा

नीरव मोदी की काली छाया से बाहर नहीं निकल पा रहा है PNB, Q2 में हुआ 4,532 करोड़ रुपए का घाटा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ

PNB- India TV Paisa Image Source : PNB PNB

नई दिल्ली। देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 561 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 14,205.31 करोड़ रुपए से गिरकर 14,035.88 करोड़ रुपए पर आ गई। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस दौरान 13.31 प्रतिशत यानि 57,630.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 17.16 प्रतिशत यानी 81,250.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस कारण आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए के लिए प्रावधान पिछले वित्त वर्ष के 2,693.78 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 1.01 प्रतिशत गिरकर 73.50 रुपए पर आ गया।  

Latest Business News