A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio देगा सिर्फ 83 पैसे में 1GB इन्टरनेट डाटा, स्पीड होगी 15Mbps

Reliance Jio देगा सिर्फ 83 पैसे में 1GB इन्टरनेट डाटा, स्पीड होगी 15Mbps

Reliance Jio अब एक और नया धमाका करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी वेलकम ऑफर के बाद अब जल्द ही फाइबर इन्टरनेट प्लान लॉन्च कर सकती है।

Reliance Jio देगा सिर्फ 83 पैसे में 1GB इन्टरनेट डाटा, स्पीड होगी 15Mbps- India TV Paisa Reliance Jio देगा सिर्फ 83 पैसे में 1GB इन्टरनेट डाटा, स्पीड होगी 15Mbps

नई दिल्ली। Reliance Jio अब एक और नया धमाका करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी वेलकम ऑफर के बाद अब जल्द ही फाइबर इन्टरनेट प्लान लॉन्च कर सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कंपनी यूजर्स को महज 83 पैसा में 1GB इन्टरनेट डाटा देगी और इसकी स्पीड 15Mbps से शुरू होकर 600Mbps तक होगी।

कुछ ऐसा हो सकता है नया इन्टरनेट प्लान

  • रिलायंस जियो फाइबर इन्टरनेट में भी वेलकम ऑफर लॉन्च कर सकती है।
  • जिसमें यूजर्स को 500 रुपए में 600 GB डाटा दिया जाएगा।
  • इस लिहाज से देखें तो ग्राहक को GB के लिए करीब 83 पैसे चुकाने होंगे।
  • इसके अलावा 1000 रुपए के प्लान में 500GB डाटा 25Mbps स्पीड के साथ दिया जाएगा।
  • अगर इस प्लान पर ध्यान दिया जाए तो 1GB डाटा मात्र 2 रुपए में पड़ेगा।
  • इसके अलावा कुछ और बड़े प्लान लॉन्च हो सकते है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऐसे हो सकते है हाईस्पीड और बड़े डेटा के प्लान

  • कुछ ज्यादा स्पीड वाले प्लान भी लॉन्च करने की संभावना है।
  • इस प्लान के तहत 1500 रुपए में 50Mbps स्पीड के साथ 2000GB डाटा दिया जाएगा।
  • वहीं, 5500 रुपए में 600Mbps स्पीड के साथ 300GB डाटा दिया जाएगा।
  • उपरोक्त प्लान्स के बारे में जिओ ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।
  • माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इन प्लान्स को पेश करेगी।
  • आपको बता दें कि ग्राहक को गीगाफाइबर राउटर खरीदना होगा जिसकी कीमत 4000 रुपए से 6000 रुपए तक हो सकती है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News