A
Hindi News पैसा बिज़नेस 20 फीसदी सबसे गरीब की तुलना में 20 फीसदी सबसे अमीर महंगाई से अधिक जूझ रहे हैं: क्रिसिल

20 फीसदी सबसे गरीब की तुलना में 20 फीसदी सबसे अमीर महंगाई से अधिक जूझ रहे हैं: क्रिसिल

दूसरी ओर 20 प्रतिशत सबसे अमीर आबादी गैर-खाद्य वस्तुओं पर अधिक खर्च करती है, जो बीते महीने महंगी हुईं। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 4.3 प्रतिशत थी।

20 फीसदी सबसे गरीब की तुलना में 20 फीसदी सबसे अमीर महंगाई से अधिक जूझ रहे हैं: क्रिसिल- India TV Paisa Image Source : PIXABAY 20 फीसदी सबसे गरीब की तुलना में 20 फीसदी सबसे अमीर महंगाई से अधिक जूझ रहे हैं: क्रिसिल

मुंबई: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि 20 प्रतिशत सबसे अमीर आबादी को 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी के मुकाबले महंगाई का अधिक सामना करना पड़ रहा है। क्रिसिल ने कहा कि 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी खाद्य वस्तुओं पर अधिक खर्च करती है, जिसमें अक्टूबर 2021 के दौरान कमी हुई। दूसरी ओर 20 प्रतिशत सबसे अमीर आबादी गैर-खाद्य वस्तुओं पर अधिक खर्च करती है, जो बीते महीने महंगी हुईं। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 4.3 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा अक्टूबर 2020 में 7.6 प्रतिशत था।

Latest Business News