A
Hindi News पैसा बिज़नेस 257 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 27,000 से नीचे, निफ्टी 69 अंक फि‍सला

257 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 27,000 से नीचे, निफ्टी 69 अंक फि‍सला

बंबई शेयर बाजार में दो दिन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 257 अंक टूटकर 27,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

257 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 27,000 से नीचे, निफ्टी भी 69 प्‍वाइंट फि‍सला- India TV Paisa 257 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 27,000 से नीचे, निफ्टी भी 69 प्‍वाइंट फि‍सला

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में दो दिन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 257 अंक टूटकर 27,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। महत्वपूर्ण औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले हालिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स सात माह के उच्चस्तर से नीचे आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,000 अंक से नीचे 26,692.35 अंक पर आने के बाद अंत में 257.20 अंक या 0.95 फीसदी नुकसान से 26,763.46 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 243.21 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक से नीचे 8,184.60 अंक पर आने के बाद अंत में 69.45 अंक या 0.84 फीसदी नुकसान के साथ 8,203.60 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 54.07 अंकों की गिरावट के साथ 11,421.84 पर और स्मॉलकैप 4.04 अंकों की तेजी के साथ 11,385.07 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नुकसान में रहे।

बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.59 फीसदी), ऊर्जा (1.58 फीसदी), तेल और गेस (1.19 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.45 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.35 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (2.17 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.81 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.60 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.81 फीसदी) और वाहन (0.62 फीसदी)।

Latest Business News