A
Hindi News पैसा बिज़नेस एप्पल देगी सिर्फ 1700 रुपए में आईफोन-7, इसके लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

एप्पल देगी सिर्फ 1700 रुपए में आईफोन-7, इसके लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

पैसों की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपका सपना जल्द पूरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एप्पल 1700 रुपए के डाउनपेमेंट पर आईफोन-7 देगी।

Dreams Come True: एप्पल देगी सिर्फ 1700 रुपए में आईफोन-7, इसके लिए आधार कार्ड होगा जरूरी- India TV Paisa Dreams Come True: एप्पल देगी सिर्फ 1700 रुपए में आईफोन-7, इसके लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

नई दिल्ली। पैसों की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपका सपना जल्द पूरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एप्पल 1700 रुपए के डाउनपेमेंट पर आईफोन-7 देगी। वहीं बाकी की कीमत आप आसान किस्तों में चुका सकेंगे। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। एप्पल भारत में आईफोन-7 को अगले महीने की 7 तारीख को लॉन्च करेगी। इसकी शुरूआती कीमत 60,000 रुपए के आस-पास रहने की संभावना है।

एप्पल बैंकों से कर रही है बात      

भारत में आइफोन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से कॉन्ट्रक्ट की तैयारी कर रही है। इसके अनुसार अगर यह कॉन्ट्रक्ट सफल रहता है तो लोगों को महज 1700 रुपए की डाउनपेमेंट पर आइफोन 7 मिल सकेगा। पिछले हफ्ते एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस को लॉन्च किया है। दोनो स्मार्टफोन 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी में उपलब्ध है। भारत में 32जीबी वाले आईफोन की कीमत 60,000 रुपए के आस-पास रहने की संभावना है।

तस्वीरों में देखिए एप्पल के प्रोडक्ट्स

Apple products

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रेडिंगटन और बीटेल भारत में बेचेंगे आईफोन 7 और 7-प्‍लस

भारत में एप्पल की मुख्य वितरक रेडिंगटन इंडिया और बीटेल टेलीटेक लिमिटेड ने नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस की बिक्री 7 अक्‍टूबर से देश में शुरू करने की घोषणा की है। रेडिंगटन ने अपने एक बयान में कहा है कि देश भर में 3,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिये एप्‍पल के नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस फोन को बेचा जाएगा। कंपनी ने बयान में आगे कहा कि रेडिंगटन इंडिया सात अक्‍टूबर से आईफोन 7 और आईफोन 7-प्लस की बिक्री शुरू करेगी। देश भर में 3,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिये इस फोन को बेचा जाएगा। फोन को प्रमुख शहरों में चुनिंदा दुकानों में विशेष कार्यक्रम के जरिये पेश किया जाएगा। एप्‍पल ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दो स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7-प्लस बुधवार को ही लॉन्‍च किए हैं।

Latest Business News