A
Hindi News पैसा बिज़नेस जाम छलकाने वालों के लिए अपडेट, दिल्ली में अप्रैल-जून तिमाही में 5 दिन रहेगा ड्राई डे, जानें तारीख

जाम छलकाने वालों के लिए अपडेट, दिल्ली में अप्रैल-जून तिमाही में 5 दिन रहेगा ड्राई डे, जानें तारीख

दिल्ली सरकार ने लाइसेंसधारियों को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में एक विशिष्ट स्थान पर आदेश प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में ड्राई डे के दिन कस्टमर्स शराब नहीं खरीद सकते। सभी दुकानें बंद रहती हैं। - India TV Paisa Image Source : FILE दिल्ली में ड्राई डे के दिन कस्टमर्स शराब नहीं खरीद सकते। सभी दुकानें बंद रहती हैं।

अगर आप भी जाम छलकाते हैं और दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए एक लेटेस्ट खबर है। सोमवार को दिल्ली सरकार ने रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पांच ड्राई डे घोषित किए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, शहर सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) को बंद रहेंगी।

आदेश प्रदर्शित करने का भी निर्देश

खबर के मुताबिक, आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने जारी आदेश में कहा कि शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार घोषित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि लाइसेंसधारियों को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में एक विशिष्ट स्थान पर आदेश प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है।

क्या है ड्राई डे

ड्राई डे वह खास दिन होते हैं जब लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर शराब की बिक्री बैन होती है। ये दिन आमतौर पर राष्ट्रीय छुट्टियों, धार्मिक त्योहारों और चुनाव के दिनों के साथ आते हैं। शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद, निजी उपभोग की अनुमति आम तौर पर दी जाती है। हालांकि बिहार, गुजरात, नागालैंड, मिजोरम और लक्षद्वीप जैसे कुछ राज्यों ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

आबकारी राजस्व में बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शराब व्यापार से दिल्ली सरकार के आबकारी राजस्व में 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों में करीब 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में राजस्व 5,361 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,061 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की बोतलों की बिक्री में गिरावट देखी गई गई थी। 31 दिसंबर, 2024 को कुल 23 लाख बोतलें बिकीं, जबकि 2023 में यह 24 लाख थी।

Latest Business News