A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस शहर में घरों की रजिस्ट्री के लिए डीएल-पासपोर्ट की तरह ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे, चल रही है ये तैयारी

इस शहर में घरों की रजिस्ट्री के लिए डीएल-पासपोर्ट की तरह ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे, चल रही है ये तैयारी

इस नए सिस्टम के लागू होने से रजिस्ट्री की पुरानी और थका देने वाली प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी। यह नई व्यवस्था प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

अथॉरिटी में हर महीने 100 से ज्यादा आवंटी रजिस्ट्री के लिए आते हैं।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY अथॉरिटी में हर महीने 100 से ज्यादा आवंटी रजिस्ट्री के लिए आते हैं।

अगर आप गाजियाबाद में कोई प्रॉपर्टी या घर खरीदने वाले हैं तो आने वाले दिनों आपको रजिस्ट्री कराने में आसानी होगी। आप डीएल और पासपोर्ट की तरह ही रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) लोगों की सुविधा के लिए यह पहल करने जा रहा है। नवभारतटाइम्स की खबर के मुताबिक, इसकी पूरी संभावना है कि यह सुविधा अगले महीने तक शुरू हो जाएगी। इस सिस्टम के शुरू हो जाने से रजिस्ट्री प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। 

पहल पोर्टल पर होगा स्लॉट बुक का लिंक 

खबर के मुताबिक, गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी में हर महीने 100 से ज्यादा आवंटी रजिस्ट्री के लिए आते हैं। अब तक की जो व्यवस्था थी, उसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगो को पहले तमाम क्लर्क और जूनियर इंजीनियरों के चक्कर काटने होते थे। आपका बता दें, जीडीए ने पहले ही 'पहल' पोर्टल उपलब्ध कराई गई है, लेकिन अब इसी पोर्टल पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके जरिये आप रजिस्ट्री स्लॉट बुक कर सकेंगे। 

कैसे काम करेगा नया ऑनलाइन सिस्टम?

  • पोर्टल पर बुकिंग: आवंटी को GDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • समय और तारीख का चयन: यहां, आवंटी अपनी सुविधा के अनुसार पसंदीदा तारीख और समय का चयन करके स्लॉट आसानी से बुक कर सकेंगे।
  • तय समय पर कार्य: स्लॉट बुक होने के बाद, उन्हें अपने निर्धारित समय पर रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचना होगा, जहां उसी दिन रजिस्ट्री का काम पूरा हो जाएगा।

आवंटियों को होंगे ये बड़े फायदे

  • GDA की इस डिजिटल पहल से आवंटियों को कई तरह से फायदा होगा:
  • चक्कर से मुक्ति: आवंटियों को प्राधिकरण के दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • समय की बचत: 'आज नहीं कल आना' जैसे बहानों से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी।
  • सुविधा: लोग घर बैठे अपनी सहूलियत के मुताबिक रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे।
  • पारदर्शिता: पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होने से रजिस्ट्री का काम तय समय में पूरा होगा और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।

 

Latest Business News