A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में 0.2% की गिरावट, डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच देश को झटका

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में 0.2% की गिरावट, डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच देश को झटका

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

US economy, us gdp, donald trump, trade war, tariff war- India TV Paisa Image Source : AP अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट

US Economy: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका के जीडीपी में गिरावट आई है। सरकार ने गुरुवार को दूसरा अनुमान जारी किया, जो उसके पिछले अनुमान से कुछ बेहतर है। पहली तिमाही में इंपोर्ट में भारी गिरावट की वजह से देश के ग्रोथ में गिरावट आई, क्योंकि अमेरिका में कंपनियों के बीच राष्ट्रपति द्वारा भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से पहले विदेशी सामान लाने में जल्दबाजी दिखी। 

2020 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे तेज गति से बढ़ा इंपोर्ट

जनवरी-मार्च में सकल घरेलू उत्पाद (देश में वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन) में आई गिरावट ने 2024 की चौथी तिमाही में हुई 2.4 प्रतिशत की ग्रोथ को उलट दिया। इंपोर्ट 42.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो 2020 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे तेज गति है। इसने जीडीपी वृद्धि में पांच प्रतिशत से अधिक की कमी की। उपभोक्ता खर्च में भी तेज गिरावट आई। व्यापार घाटे से जीडीपी कम होता है। लेकिन ये मुख्य रूप से गणित का मामला है। 

26 जून को आएगा वाणिज्य विभाग के तीन अनुमानों का अंतिम संस्करण

जीडीपी में केवल वही गिना जाना चाहिए जो घरेलू स्तर पर उत्पादित होता है। इसलिए घरेलू उत्पादन को कृत्रिम रूप से बढ़ने से रोकने के लिए इंपोर्ट यानी आयात घटाना पड़ता है। इसे सरकार जीडीपी रिपोर्ट में उपभोक्ता खर्च के रूप में गिनती है। पहली तिमाही में आयात में आई तेजी संभवतः अप्रैल-जून तिमाही में नहीं दोहराई जाएगी और इसलिए, जीडीपी पर इसका भार नहीं पड़ना चाहिए। गुरुवार की रिपोर्ट पहली तिमाही के जीडीपी के वाणिज्य विभाग के तीन अनुमानों में से दूसरा था। अंतिम संस्करण 26 जून को आएगा। 

अप्रैल में लगातार तीसरे महीने कम हुई महंगाई दर

बताते चलें कि इससे पहले, अमेरिका के श्रम विभाग ने 13 मई महंगाई के आंकड़े जारी किए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में अमेरिकी खुदरा महंगाई दर लगातार तीसरे महीने सुस्त होकर 2.3 प्रतिशत पर आ गई थी। श्रम विभाग ने आंकड़ों में बताया कि अप्रैल में उपभोक्ता कीमतें 1 साल पहले की तुलना में 2.3 प्रतिशत बढ़ीं, जो 4 सालों में सबसे कम बढ़ोतरी है। मार्च में सालाना आधार पर खुदरा महंगाई दर 2.4 प्रतिशत रही थी।

Latest Business News