A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजारों में लगातार आठवें दिन आई गिरावट, टाटा स्टील छह प्रतिशत टूटा

शेयर बाजारों में लगातार आठवें दिन आई गिरावट, टाटा स्टील छह प्रतिशत टूटा

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 95.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 37,462.99 अंक पर आ गया।

Markets fall for 8th straight session- India TV Paisa Image Source : MARKETS FALL Markets fall for 8th straight session

मुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद और गहराने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 96 अंक टूट गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक से नीचे आ गया। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 95.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 37,462.99 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,370.99 अंक का निचला स्तर और 37,721.98 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह निफ्टी 22.90 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,278.90 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,251.05 अंक से 11,345.80 अंक के दायरे में रहा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 6.10 प्रतिशत नीचे आया। इस तरह की खबरें आई हैं कि जर्मनी की कंपनी थाइसेनक्रुप का मानना है कि यूरोपीय संघ उसके यूरोप के इस्पात कारोबार को भारत की इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के साथ विलय की योजना को रोक देगा। 

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एचसीएल टेक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक,टीसीएस,ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड,वेदांता, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प में 4.07 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.94 प्रतिशत चढ़ गया। देश के सबसे बड़े बैंक ने बीत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर 2.09 प्रतिशत तक लाभ में रहे। 

इससे पहले दिन में अमेरिका ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 10 से 25 प्रतिशत करने की घोषणा की। चीन ने भी जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी है। 

Latest Business News