A
Hindi News पैसा बाजार Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

Good Opportunity: पिछले 30 सत्र में LT फूड्स, अर्शिया इंटरनेशनल, NFL, प्रकाश इंडस्ट्रीज, JP एसोसिएट्स के शेयर में 115 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।

Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका- India TV Paisa Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

नई दिल्ली। पिछले 30 ट्रेडिंग सत्र में LT फूड्स, अर्शिया इंटरनेशनल, नेशनल फर्टिलाइजर, प्रकाश इंडस्ट्रीज, JP एसोसिएट्स के शेयर में 115 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। इसका मतलब साफ है कि अगर किसी निवेशक ने इन शेयरों पर दांव लगाया होता है तो उसकी दोगुनी हो जाती। अब सवाल उठता है कि अब निवेशकों को क्या करना चाहिए। इस पर एक्सपर्ट्स कहते है कि मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी कमाई के ढ़ेरों मौके हैं। लिहाजा इन्वेस्टर्स अच्छे शेयरों पर दांव लगाकर बड़े रिटर्न हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

30 दिन में 115 फीसदी तक उछले ये शेयर

शेयर एक हफ्ता 30 सत्र तीन महीने छह महीने एक साल
LT फूड्स 37% 115% 129% 100% 180%
अर्शिया इंटरनेशनल 2% 100% 70% 86% 40%
नेशनल फर्टिलाइजर 4% 90% 90% 84% 133%
प्रकाश इंडस्ट्रीज 4% 85% 42% 92% 200%
JP एसोसिएट्स 4% 75% 44% 22% 64%

क्यों आ रही है तेजी

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल बताते है कि स्मॉलकैप स्टॉक्स मे तेजी का कारण घरेलू फैक्टर्स हैं। माना जा रहा है आने वाले दिनों में सरकार की ओर स्पेंडिंग बढ़ेगी। साथ ही, बजट में रियल्टी सेक्टर पर उठाए गए कदमों के चलते कंपनियों में रिकवरी आने की उम्मीद है। इसके अलावा निवेशकों को हमेशा स्मॉलकैप स्टॉक्स में कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और स्टॉक में लिक्विडिटी देखकर ही निवेश करना चाहिए।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

अब क्या करें इन्वेस्टर्स

  • मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कहना है कि स्मॉलकैप कंपनियों में भी मल्टीबैगर बनने का दम है। लेकिन इसके लिए आपको कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी होगी। कंपनी के फंडामेंटल और भविष्य की स्ट्रैटजी को ध्यान में रखकर ही निवेश करें।
  • कंपनियों का एक्सपेंशन प्लान, कर्ज, प्रॉफिट जैसी बहुत सी चीजें हैं जिसे निवेश करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। स्मॉलकैप में कई कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें ट्रेडिंग वॉल्यूम बहुत कम है या जिनमें मूवमेंट बहुत कम होती है। ऐसी कंपनियों में निवेश न करें।

यह भी पढ़े: बजट के बाद सिर्फ 4 सत्र में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी है मौका

अब कहां हैं मौके

(1) ग्रैबिएल इंडिया खरीदें, लक्ष्य 150 रुपए

  • ट्रेड स्विफट के हेड संदीप जैन के मुताबिक ग्रैबिएल इंडिया मौजूदा स्तर पर आकर्षक लग रहा है।
  • संदीप जैन का कहना है कि नोटबंदी के बाद फिर ऑटो सेक्टर में डिमांड पिकअप होने लगी है। लिहाजा कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है।
  • साथ ही, मौजूदा स्तर से इसकते वैल्यूएशन भी काफी बेहतर नजर आ रहे हैं।
  • लिहाजा इसमें 6-9 महीने का नजरिया रख 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(2) कल्याणी स्टील खरीदें, लक्ष्य 500 रुपए

  • मार्केट एक्सपर्ट डी डी शर्मा ने लंबी अवधि के लिहाज से कल्याणी स्टील पर दांव लगाने की सलाह दी है।
  • उनका कहना है कि भारत फोर्ज कल्याणी ग्रुप की लिडिंग कंपनी है।
  • मेक इन इंडिया कैंपेन से कंपनी को सीधा फायदा मिल सकता है।
  • यह कंपनी डिफेंस सेक्टर में स्टील सप्लाई करती है।
  • मांग बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा।
  • वैल्यूएशन के लिहाज से भी इसने अच्छा प्लेयर है।
  • लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(3) अक्ष ऑप्टिकफायबर खरीदें, लक्ष्य 50 रुपए

  • डी डी शर्मा ने अक्ष ऑप्टिकफायबर पर निवेश की सलाह दी है।
  • उनका कहना है कि भारत में ऑप्टिकल फायबर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।
  • डिमांड अधिक बढ़ने का कारण यह भी है कि नेशनल ऑप्टिकबल नेटवर्क फायबर के प्रोजेक्ट सबसे बडी वजह है।
  • जिसके चलते कंपनी आनेवाले समय में अपनी  क्षमता को और विकसित करने प जो दे रही है।
  • लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 50 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Latest Business News