पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 74,573.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बाकी की 3 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 32,233.21 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। इस दौरान प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक- एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 780.71 अंक (0.97 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी 50 में 239.55 अंक (0.97 प्रतिशत) की तेजी आई थी।
किस कंपनी के मार्केट कैप में आया उतार-चढ़ाव
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में इजाफा हुआ। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 223.86 अंकों की बढ़त के साथ 81,207.17 पर और निफ्टी 57.95 अंकों की मजबूती के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 30,106 करोड़ रुपये का इजाफा
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,106.28 करोड़ रुपये बढ़कर 14,81,889.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एलआईसी का मार्केट कैप 20,587.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,72,507.17 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक की वैल्यूएशन 9,276.77 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,340.70 करोड़ रुपये हो गई और हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन 7,859.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,806.50 करोड़ रुपये हो गई।
रिलायंस के मार्केट कैप में 19,351.44 करोड़ रुपये की गिरावट
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19,351.44 करोड़ रुपये घटकर 18,45,084.98 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,031.45 करोड़ रुपये घटकर 10,80,891.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 850.32 करोड़ रुपये घटकर 6,00,954.93 करोड़ रुपये हो गया। देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।
Latest Business News