A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट, सेंसेक्स 436 और निफ्टी 121 अंक टूटा, इन शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट, सेंसेक्स 436 और निफ्टी 121 अंक टूटा, इन शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान

सोमवार को सेंसेक्स 609.68 अंकों (0.71%) की गिरावट के साथ 85,102.69 अंकों पर निफ्टी 225.90 अंकों (0.86 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 25,960.55 अंकों पर बंद हुआ था।

bse, nse, nifty, nifty 50, sensex, share market, stock market, eternal, titan, adani ports, bel, baj- India TV Paisa Image Source : FREEPIK मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

Share Market Closing 9 December, 2025: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 436.41 अंकों (0.51%) की बड़ी गिरावट के साथ 84,666.28 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 120.90 अंकों (0.47 प्रतिशत) के भारी नुकसान के साथ 25,839.65 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि सोमवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। कल, सेंसेक्स 609.68 अंकों (0.71%) की गिरावट के साथ 85,102.69 अंकों पर निफ्टी 225.90 अंकों (0.86 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 25,960.55 अंकों पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक 10 दिसंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व के फैसलों की घोषणा से पहले बहुत सावधानी से कदम उठा रहे हैं।

एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 8 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 33 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटरनल के शेयर सबसे ज्यादा 2.30 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 4.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में कौन-से नाम

आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाइटन के शेयर 2.12 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.07 प्रतिशत, बीईएल 0.82 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.40 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.13 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

इन शेयरों ने कराया निवेशकों का नुकसान

वहीं दूसरी ओर, मंगलवार को टेक महिंद्रा के शेयर 1.99 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.78 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.74 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.16 प्रतिशत, सन फार्मा 1.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.04 प्रतिशत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स 0.99 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.97 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.93 प्रतिशत, टीसीएस 0.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.89 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.80 प्रतिशत, इंफोसिस 0.66 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.62 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.29 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.25 प्रतिशत, आईटीसी 0.17 प्रतिशत, एलएंडटी 0.13 प्रतिशत, ट्रेंट 0.13 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.10 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयर 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News