A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 30 अप्रैल तक बैंक एकाउंट को कर लें आधार से लिंक्‍ड, नहीं तो आपका बचत खाता हो जाएगा ब्‍लॉक

30 अप्रैल तक बैंक एकाउंट को कर लें आधार से लिंक्‍ड, नहीं तो आपका बचत खाता हो जाएगा ब्‍लॉक

आयकर विभाग ने कहा है कि 1 जुलाई 2014 से 31 अगस्‍त 2015 के बीच खुले बैंक खातों को फटका कानून के तहत स्‍व प्रमाणित करने की जरूरत है नहीं तो खाता ब्‍लॉक होगा।

30 अप्रैल तक बैंक एकाउंट को कर लें आधार से लिंक्‍ड, नहीं तो आपका बचत खाता हो जाएगा ब्‍लॉक- India TV Paisa 30 अप्रैल तक बैंक एकाउंट को कर लें आधार से लिंक्‍ड, नहीं तो आपका बचत खाता हो जाएगा ब्‍लॉक

HighLights

  • आधार नंबर न बताने पर बचत खाते या बैंक एकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।
  • यदि आपके बैंक खाते 1 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2015 के बीच खुले हैं, तो आधार बताना अनिवार्य है।
  • फटका कानून के तहत अपने बैंक खातों को जल्द से जल्द स्व प्रमाणित करना है।

Latest Business News