A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Good News: अब आप अपने मोबाइल पर विज्ञापन देखकर ऐसे करें कमाई, बस करना होगा ये काम!

Good News: अब आप अपने मोबाइल पर विज्ञापन देखकर ऐसे करें कमाई, बस करना होगा ये काम!

देश में तेजी से बढ़ते मोबाइल यूजर्स की संख्या का फायदा उठाने के लिए एक नई एप paisa Keettoo लॉन्च हुई है। जिसके जरिए आपको विज्ञापन देखने पर पैसे मिलेंगे।

Good News: अब आप अपने मोबाइल पर विज्ञापन देखकर ऐसे करें कमाई, बस करना होगा ये काम!- India TV Paisa Good News: अब आप अपने मोबाइल पर विज्ञापन देखकर ऐसे करें कमाई, बस करना होगा ये काम!

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते मोबाइल यूजर्स की संख्या का फायदा अब हर कोई उठाना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हाल में एक नई एप paisa Keettoo लॉन्च हुई है। जिसके जरिए आपको विज्ञापन देखने पर पैसे मिलेंगे।

यूजर को मिलेंगे ऐड देखने के paisa Keettoo कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरपाल सिंह चावला ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी मोबाइल एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है। जो मोबाइल की-बोर्ड एप्लीकेशन के जरिए अपने ग्राहकों को लक्षित विज्ञापन तक पहुंचाता है, साथ ही उपभोक्ता को पैसे भी देता है।

ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

कैसे करता है ये काम

  • जब चाहे तब देख सकेंगे ऐडकीटू मोबाइल एप की एक और खास बात ये है कि इस पर विज्ञापन पुश नोटिफिकेशन के रूप में भेजे जाएंगे जिन्हें यूजर अपनी इच्छानुसार जब चाहे देख सकते है।
  • नवीनतम उत्पादों और प्रचार के लिए की-बोर्ड पर एक टिकर चलेगा, जो यूजर को किसी भी तरह से परेशान नहीं करेगा।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एंड्रॉयड पर चलती है यह एप

  • यह एक स्मार्ट और इंटेलीजेंट की-बोर्ड है जिसमें यूनिक स्टिकर भी होंगे और यह हर तरह के एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलता है।
  • इस एप के जरिए न सिर्फ ग्राहकों को बल्कि विज्ञापनदाताओं को उनके विज्ञापन अभियान से संबंधित जानकारियां मिलेंगी, लेकिन उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारियों की गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी।

आपको मिलेगा ऐड देखने का पैसा

  • इस एप का इस्तेमाल करके यूजर्स की मोबाइल एडवरटाइजिंग को लेकर धारणा बदल जाएगी, क्योंकि यह एक अनोखा एप है, जहां नोटिफिकेशन के जरिए आए विज्ञापन देखकर सीधे नकद कमा सकते हैं

आपको काम के दौरान नहीं होगी परेशानी

  • उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला ऐसा मोबाइल एप है, जो यूजर के काम में किसी प्रकार का दखल नहीं देता।
  • इसमें यूजर्स किसी भी तरह से परेशान करने वाले और अप्रासंगिक विज्ञापन की बजाय विज्ञापनदाताओं के पुश नोटिफिकेशन विज्ञापन को देखकर पैसा कमा सकते हैं।
  • साधारण चैट के दौरान हरसंभव उत्पाद और सेवा की पेशकश की जाएगी, जो पूरी तरह से उपभोक्ताओं की इच्छा पर निर्भर होगी।

Latest Business News