A
Hindi News पैसा फायदे की खबर ऐसे पता कीजिए अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन, यह है बेस्ट तरीका

ऐसे पता कीजिए अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन, यह है बेस्ट तरीका

अंजान नंबर या प्राइवेट नंबर से आ रही कॉल्स हमेशा ही परेशान करती हैं। तो आप कुछ वेबसाइट्स पर जाकर मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता कर सकते है।

ऐसे पता कीजिए अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन, यह है बेस्ट तरीका- India TV Paisa ऐसे पता कीजिए अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन, यह है बेस्ट तरीका

नई दिल्ली। अंजान नंबर या प्राइवेट नंबर से आ रही कॉल्स हमेशा ही परेशान करती हैं। ऐसे में अक्सर कुछ यूजर्स अंजान नंबर से कॉल लेना पसंद ही नहीं करते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि किसी परेशानी में पड़ें। ऐसे में आपको भी परेशानी हो रही है, तो आपकी इस समस्या का हल कुछ ऐसे सकते है। मतलब साफ है कि अंजान कॉल्स के जरिए आपका कोई दोस्त ही आपको मैसेज कर परेशान कर रहा हो। ऐसे में इन सब से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का भी एक विकल्प होता है। तो चलिए आपको बता दें कि आप कैसे किसी नंबर की लोकेशन जांच सकते हैं।

यह भी पढ़े: बिना ID के नहीं रिचार्ज होगा प्रीपेड मोबाइल, सरकार लाने जा रही नई योजना!

ऐसे कर सकते हैं पता

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा। फिर जिस भी मोबाइल की लोकेशन जाननी है उसे नंबर बॉक्स में डाल दें

http://trace.bharatiyamobile.com/
http://www.bestmobilenumbertracker.com/
http://www.mobilenumbertracker.com/
http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location
https://bestcaller.com/

यह भी पढ़े: Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • ध्यान रहे कि नंबर से पहले 0 या +91 इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
  • अब आप सर्च पर टैप करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी समेत कई जानकारियां आ जाएंगी।
  • इन साइट्स से केवल मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है, नंबर के मालिक की जानकारी नहीं दी जाती है। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं होती है। हालांकि, ट्रूकॉलर एप के जरिए ऐसी जानकारियां भी मिल सकती हैं।
  • किसी भी नंबर की सटीक जानकारी नहीं दी जाती है। नंबर की जानकारी में राज्य, सर्विस प्रोवाइडर इंर्फोमेशन शामिल होती हैं। अगर नंबर पोर्ट किया हुआ है तो पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News