A
Hindi News पैसा फायदे की खबर RBI जल्‍द जारी करेगा 1 रुपए का नया नोट, शक्तिकांत दास के होंगे इस पर हस्‍ताक्षर

RBI जल्‍द जारी करेगा 1 रुपए का नया नोट, शक्तिकांत दास के होंगे इस पर हस्‍ताक्षर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्‍द ही 1 रुपए के नए नोट को जारी करने जा रहा है। इस नए नोट के बाजार में आने के बाद भी मौजूदा नोट और सिक्‍के चलन में बने रहेंगे।

RBI जल्‍द जारी करेगा 1 रुपए का नया नोट, शक्तिकांत दास के होंगे इस पर हस्‍ताक्षर- India TV Paisa RBI जल्‍द जारी करेगा 1 रुपए का नया नोट, शक्तिकांत दास के होंगे इस पर हस्‍ताक्षर

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्‍द ही 1 रुपए के नए नोट को जारी करने जा रहा है। इस नए नोट के बाजार में आने के बाद भी मौजूदा नोट और सिक्‍के चलन में बने रहेंगे।

नोटों की प्रिंटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल करने के बाद लागत में आई कमी आई है। इसको देखते हुए सेंट्रल बैंक दोबारा प्रिंटिंग पर विचार कर रहा है। फिलहाल देश में एक रुपए के सिक्के ढ़ाले जाते हैं। करीब 20 साल पहले आरबीआई ने एक रुपए का नोट छापना बंद कर दिया था। नए नोट अधिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे।

ऐसा होगा एक रुपए का नया नोट

एक रुपए के नए नोट पर आरबीआई की जगह हिंदी और अंग्रेजी में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा होगा। इस नोट पर गवर्नर के सिग्‍नेचर नहीं होंगे। नोट का फ्रंट कलर फीका गुलाबी और हरे रंग का होगा।

एक रुपए के नोट से जुड़े फैक्ट्स 

  • आरबीआइ ने प्रिंटिंग कॉस्ट अधिक होने के चलते 1994 मे एक रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी थी।
  • इसके बाद 2015 मे विशेष छपाई कर एक रुपए के कुछ नोट जारी किए गए थे।
  • एक अधिकारी ने बताया कि 1994-95 मे एक रुपए के नोट की छपाई की कीमत 1.48 रुपए आती थी।
  • 2015 मे एक रुपए के नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट 1.14 रुपए आई थी।
  • अब जिस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है उससे एक रुपए के नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट करीब 78.5 पैसे आएगी।
  • इस तकनीक से दस रुपए के नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट करीब 70 पैसे और 20 रुपए के नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट 95 पैसे आ रही है।
  • सूत्रो का कहना है कि लागत कम होने के बाद आरबीआइ एक रुपए के नोट फिर से जारी करने पर विचार कर रहा है।

Latest Business News