A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सिर्फ 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका मोबाइल! आज रात 8 बजे जरूर देखें इंडिया टीवी का खास कार्यक्रम

सिर्फ 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका मोबाइल! आज रात 8 बजे जरूर देखें इंडिया टीवी का खास कार्यक्रम

देश का प्रमुख न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी आज रात 8 बजे से एक खास कार्यक्रम लेकर आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि किस तरह आपका मोबाइल आसानी से हैक हो सकता है।

सिर्फ 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका मोबाइल! आज रात 8 बजे जरूर देखें इंडिया टीवी का खास कार्यक्रम- India TV Paisa सिर्फ 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका मोबाइल! आज रात 8 बजे जरूर देखें इंडिया टीवी का खास कार्यक्रम

 नई दिल्‍ली। मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल हम सभी करते हैं। जिसमें हम व्‍हाट्सएप, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम से लेकर सैकड़ों एप्‍स डाउनलोड करते रहते हैं, साथ ही हम इससे जी भर कर डिजिटल ट्रांजेक्‍शन भी करते हैं। लेकिन क्‍या कभी सोचा है कि हमारा फोन कितना सुरक्षित है। देश में करीब 118 करोड़ मोबाइल यूजर हैं, जिसमें 30 करोड़ समार्टफोन है। जिन पर हैकरों की नजर है। ये हैकर सिर्फ 20 सेकेंड में आपका मोबाइल हैक कर आपकी जानकारी उड़ा सकते हैं।

यही ध्‍यान में रखने हुए देश का प्रमुख न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी आज रात 8 बजे से एक खास कार्यक्रम लेकर आया है। जिसमें आपके स्‍मार्टफोन पर मंडरा रहे खतरे के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए जाएंगे। यहां एथिकल हैकर साकेत मोदी न सिर्फ 20 सेकेंड में आपका फोन हैक करेंगे वहीं आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने मोबाइल या स्‍मार्टफोन या फिर अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस का किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं।

कार्यक्रम में देश के सूचना प्रौ‍द्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थिति होंगे जो मोबाइल यूजर्स को हैकिंग से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वे साइबर सिक्‍योरिटी को लेकर भारत में मौजूद कानून की जानकारी देंगे, साथ ही आप किस तरह इस प्रकार के सायबर हमलों के खिलाफ कानूनी मदद ले सकते हैं इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे।

Latest Business News