A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Best Trick: ऐसे अपने 3G स्मार्टफोन में चला सकते है Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

Best Trick: ऐसे अपने 3G स्मार्टफोन में चला सकते है Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

अगर आप भी यहीं सोचते है कि बिना 4G के जियो सिम आपके लिए बेकार है तो आपको बता दें कि आप गलत है। कुछ आसान टिप्स के जरिए आप 3G फोन में 4G चला पाएंगे।

Best Trick: ऐसे अपने 3G स्मार्टफोन में चला सकते है Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम- India TV Paisa Best Trick: ऐसे अपने 3G स्मार्टफोन में चला सकते है Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली। फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट के दीवाने Reliance Jio 4G सिम पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए है। अगर आपको जियो का सिम मिल भी गए है तो आपको बता दें कि इसे चलाने के लिए आपके पास 4G स्मार्टफोन होना जरूरी है। अगर आप भी यहीं सोचते है कि बिना 4G  के जियो सिम आपके लिए बेकार है तो आपको बता दें कि आप गलत है। इसीलिए हम आपकों बताने जा रहे है कैसे आप, कौन से स्मार्टफोन में और कैसे रिलायंस जियो 4जी सिम चला सकेंगे।

ये भी पढ़े: चार साल में 4G सर्विस से आमदनी 79,000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद: एसोचैम

3जी स्मार्टफोन में चल सकता है जियो 4G सिम

  • आप 3G स्मार्टफोन में भी रिलायंस जियो सिम चला सकते हैं।
  • एक आसान से ट्रिक की मदद से आप अपने 3G स्मार्टफोन हैंडसेट में भी जियो सिम को चलाकर फ्री इंटरनेट, फ्री वॉयस कॉलिंग जैसी तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऐसा करने के लिए आपको कुछ काम करना होगा।
तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…

Activate Jio SIM

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये भी पढ़े:Reliance Jio से घबराकर टेलीकॉम कंपनियों ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी

ये है वो आसान टिप्स

  • 3G फोन में जियो सिम चलाने के लिए जरुरी है कि आपका स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस से लैश हो।
  • अगर ऐसा हो तो आपको अपने फोन में ा मोड नाम के एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
  • इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में कुछ सेटिंग करनी होगी।
  • एप के नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन में जाकर आपको प्रिफर्ड नेटवर्क का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद वहां आपको 4जी नेटवर्क ऑप्शन को चुना होगा।
  • एकबार ऐसा कर लेने के बाद आप अपने 3जी स्मार्टफोन में ही रिलायंस 4जी सिम को आराम से चला सकेंगे।

इस टिप्स का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

  • Jio सिम लेकर आ गए हैं लेकिन आपके आपके पास 4G VoLTE को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन मौजूद नहीं है।
  • हम बताते हैं कि आप कैसे एक 3G स्मार्टफोन में Jio सिम के फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।
  • आप कंपनी के Jio4Gवॉयस ऐप के जरिये अपने 3G फ़ोन में भी 4G सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • बता दें कि, ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर ही मौजूद है।
  • यह एक डायलर है जिसके जरिये यूजर्स फोन कॉल कर पाएंगे और 4G फोन नहीं होने के बावजूद Jio की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • ये ऐप केवल Jio कनेक्शन के साथ काम करता है।
  • ऐसे में आपके फोन में Jio सिम होना चाहिए या आपका हैंडसेट Jioफाई डिवाइस से कनेक्ट हो।
    यह इस तरह से काम करता है।
  • जल्दी से अपने 3G स्मार्टफोन में Jio4G वॉयस ऐप को डाउनलोड कर लें और रिलायंस Jio की 4G VoLTE सेवा का लाभ लें।

Latest Business News