भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेल रही है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मुकाबले काफी आसानी से अपने नाम किए तो वहीं तीसरा मैच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया की 22 साल की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपनी ही बॉलिंग में एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए। अभी तक महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी बेहतर देखने को मिली जिसमें क्रांति का ये कैच टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में एक जरूर रहेगा।
क्रांति ने अपने बाएं तरफ एक हाथ से लपक लिया कैच
साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर्स में 251 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इस टारगेट का पीछा करने जब अफ्रीकी टीम की तरफ से लौरा वोल्वाडर्ट और ताजमिन ब्रिट्स की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। टीम इंडिया की तरफ से जोड़ी को क्रांति गौड़ ने तीसरे ओवर में ही तोड़ दिया। ताजमिन ब्रिट्स ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद जो क्रांति गौड़ ने फेंकी उसपर आगे की तरफ बढ़कर सीधा खेलने का प्रयास किया। इस दौरान गेंद ताजमिन के बल्ले से लगकर वापस क्रांति के बाईं तरफ से हवा में जा रही थी, जिसमें क्रांति ने अपने बाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। उनके इस कैच को देखकर ताजमिन भी हैरान रह गईं तो वहीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित बाकी खिलाड़ी भी चौंक गए। ताजमिन बिना खाता खोले ही इस मैच में पवेलियन लौट गई।
ऋचा की पारी के दम पर टीम इंडिया पहुंची 250 रनों के पार
टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें एक समय 153 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद 200 रनों का स्कोर भी होना काफी मुश्किल दिख रहा था। भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्नेह राणा के साथ मिलकर आखिरी के 10 ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ कुल 98 रन जोड़े और स्कोर को 251 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। टीम इंडिया यदि इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो वह वनडे वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में सीधे पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें
ऋचा घोष ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, एक झटके में कर दिए कई रिकॉर्ड्स धराशायी
स्मृति मंधाना ने चकनाचूर किया 28 साल पुराना रिकॉर्ड, छक्का लगाकर रचा इतिहास
Latest Cricket News