भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना 28 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने में कामयाब रही। स्मृति अब महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड
महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में स्मृति मंधाना से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूर्व खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क के नाम पर था, जिन्होंने साल 1997 में वनडे में कुल 970 रन बनाए थे। वहीं स्मृति को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 12 रन चाहिए थे, जिसमें उन्होंने इस रिकॉर्ड को छक्का लगाने के साथ तोड़ दिया। स्मृति का साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह कुल 982 रन बना चुकी हैं। अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना 32 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर आउट हो गई। ऐसे में मंधाना अगर अगले मैच में 18 रन और बनाती हैं तो वह महिला वनडे फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में हजार रन पूरी करने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
| खिलाड़ी | रन |
| स्मृति मंधाना | 982 रन |
| बेलिंडा क्लार्क | 970 रन |
| लौरा वोल्वाडर्ट | 882 रन |
| डेबी हॉकले | 880 रन |
| एमी सैटरथवेट | 853 रन |
वर्ल्ड कप में अब तक स्मृति का बल्ला रहा खामोश
टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट में बल्ले से काफी बेहतर फॉर्म देखने को मिला था, लेकिन मेगा इवेंट में अब तक तीन पारियों में मंधाना कुछ खास कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में 18 के औसत से सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 72.97 का देखने को मिला है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले मंधाना ने 14 पारियों में लगभग 66 के औसत से 928 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
क्या IND vs AUS सीरीज में हो पाएगा ग्लेन मैक्सवेल का कमबैक? खुद कर दिया बड़ा खुलासा