Pakistan Cricket Team Semifinal Scenario: महिला वर्ल्ड कप 2025 में फातिमा सना की कप्तानी में पाकिस्तानी महिला टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है। उसके गेंदबाज और बल्लेबाज विरोधी टीमों के सामने टिक नहीं पाए हैं। इसी वजह से उसका जारी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना खतरे में नजर आ रहा है। महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें से प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 में जो टीमें रहेंगी। वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।
लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है पाकिस्तानी महिला टीम
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटा दी। फिर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पाकिस्तान ने कुछ टक्कर देने की कोशिश की और विरोधी टीम को 221 रनों पर ऑल आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और पूरी टीम सिर्फ 114 रनों पर सिमट गई। इसी कारण से पाकिस्तान को 107 रनों से हार मिली।
प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.887 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
पाकिस्तान को बाकी बचे चारों मैच में जीत की जरूरत
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तानी महिला टीम टीम को सबसे पहले अपने बाकी बचे सभी चारों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान के ये मैच इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों से बचे हुए हैं। इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि लीग स्टेज में तीन से ज्यादा टीमें चार से ज्यादा मैच ना जीतें। अभी तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें:
मिचेल स्टार्क की 11 साल बाद धमाकेदार T20 लीग में होगी वापसी, इस टीम में फिर हुए शामिल
दिल्ली के मैदान पर इतने सालों से टेस्ट नहीं हारा भारत, जीते हैं कुल इतने मुकाबले