India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास पहले से ही 1-0 की बढ़त है। उसने पहला मुकाबला पारी और 140 रनों से अपने नाम किया था। अब दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में क्लीन स्वीप पर होंगी। दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम टेस्ट मैच 38 साल पहले हारी थी।
दिल्ली के ग्राउंड पर टीम इंडिया ने जीते हैं कुल 14 टेस्ट मुकाबले
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 14 में टीम ने जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस ग्राउंड पर भारतीय टीम के 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत ने 1987 में हारा था दिल्ली के मैदान पर आखिरी मुकाबला
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा था, तब टीम इंडिया को दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। उसके बाद से पिछले 38 सालों से टीम इंडिया इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।
पहले टेस्ट मैच में भारतीय प्लेयर्स ने किया था दमदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेली थी। इसके अलावा जडेजा ने दूसरी पारी में चार विकेट भी हासिल किए थे और उनकी वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा। अच्छे खेल के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।
यह भी पढ़ें:
स्क्वॉड का हो गया ऐलान, एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा को मिली टीम की कमान
वेस्टइंडीज की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली वनडे में जगह; इसे मिली कमान