एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही शनिवार को मुंबई में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। नोरा मुंबई में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी उनकी कार एक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक्ट्रेस के सिर पर चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री जब सनबर्न फेस्टिवल के लिए जा रही थीं, तभी नशे में धुत्त एक शख्स ने अपनी गाड़ी से उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें अभिनेत्री को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद नोरा की टीम उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, जहां एक्ट्रेस का सीटी स्कैन भी किया गया।
नशे में धुत शख्स ने कार को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि, मामला ड्रंक एंड ड्राइव का है। नशे में धुत एक शख्स ने नोरा की कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी टीम तुरंत ही उन्हें पास के एक अस्पताल ले गई। इस सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री के सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल डॉक्टर ने अभिनेत्री को आराम करने की सलाह दी है, लेकिन नोरा ने काम पर लौटने की जिद की और सनबर्न 2025 में अपनी प्रस्तुति देने के लिए रवाना हो गईं।
एक्ट्रेस का हुआ सीटी स्कैन
हादसे के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया, जहां ब्लीडिंग देखने के बाद डॉक्टर्स ने ये देखने के लिए सीटी स्कैन किया कि कहीं उन्हें कोई अंदरूनी चोट तो नहीं आई। सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वह अपने तय कार्यक्रम में शामिल होंगी। यानी आज एक्ट्रेस डेविड गुएटा के शो में परफॉर्म करती दिखाई देंगी।
डेविड गुएटा का शो
गौरतलब है कि, डेविड गुएटा अपने मोस्ट फेमस 'मोनोलिथ शो' के साथ 20 दिसंबर को भारत लौट रहे हैं। आठ साल बाद उन्होंने भारत वापसी की है, इससे पहले वह 2017 में वह भारत आए थे। ऐसे में इस शो को लेकर इंटरनेशनल स्टार के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं नोरा फतेही की स्पेशल परफॉर्मेंस से फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
ये भी पढ़ेंः पिता बनते ही बदले विक्की कौशल के जज्बात, मां-पापा या कैटरीना नहीं, इन्हें डेडिकेट किया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
मसूद, दाऊद या ओसामा... कौन है 'धुरंधर' का 'बड़े साहब'? इस दिन सबसे बड़े राज से उठेगा पर्दा