विक्की कौशल ने इस साल 'छावा' से ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज किया। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई दिए थे। 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और विक्की कौशल के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई। 'छावा' के लिए हाल ही में विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड लेते समय विक्की कौशल ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
अवॉर्ड लेते वक्त भावुक हुए विक्की कौशल
विक्की कौशल ने हाल ही में एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में शिरकत की, जहां उन्हें 'छावा' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, जिसके लिए विक्की कौशल को भी ढेरों तारीफें मिलीं। दर्शकों और समीक्षकों ने इस फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय को खूब सराहा। वहीं जब उन्हें इवेंट के दौरान बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वह भावुक हो गए।
बेटे को डेडिकेट किया अवॉर्ड
विक्की कौशल जब भी स्टेज पर होते हैं, अपने माता-पिता और पत्नी कैटरीना कैफ का जिक्र जरूर करते हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने माता-पिता या पत्नी कैटरीना को नहीं बल्कि कौशल परिवार के सबसे नए सदस्य यानी अपने बेटे को ये अवॉर्ड समर्पित किया। विक्की ने कहा- 'इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ये अवॉर्ड मेरे परिवार और मेरे प्यारे बेटे के लिए है,जो मेरी जिंदगी में आशीर्वाद बनकर आया है। बहुत-बहुत धन्यवाद। पिता बनने के बाद ये मेरा पहला आउटडोर ट्रिप है और मुझे यकीन है कि जब वो बड़ा होगा और ये पल देखेगा, तो उसे अपने पिता पर गर्व होगा।'
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे का जन्म
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को ही अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है, इसके बाद से ही कपल अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहा है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की थी। दोनों ने एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- 'हमारी खुशियां का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025, कैटरीना और विक्की।'
विक्की-कैटरीना की लव-स्टोरी
यूं तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के डेटिंग की चर्चा काफी पहले शुरू हो गई थी, लेकिन लंबे समय तक दोनों ने इस पर चुप्पी साधे रखी। 2019 में पहली बार दोनों का नाम जुड़ा। इसके बाद कॉफी विद करण में भी वि्ककी ने कैटरीना का नाम लिया था। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया और 2021 में अचानक इनकी शादी की खबरों ने हलचल पैदा कर दी। 9 दिसंबर 2021 को विक्की और कैटरीना राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।
ये भी पढ़ेंः मसूद, दाऊद या ओसामा... कौन है 'धुरंधर' का 'बड़े साहब'? इस दिन सबसे बड़े राज से उठेगा पर्दा