वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अब दोनों सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर को चांस मिल गया है। दोनों स्क्वाड के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी शे होप को मिली है।
एकीम ऑगस्टे को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह
वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर-19 कप्तान और पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अकीम अगस्टे को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। वह वेस्टइंडीज के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 73 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन खेल दिखाया था और 2025 के सीजन में कुल 229 रन बनाए थे।
एविन लुईस चोटिल होने की वजह से हैं बाहर
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले खैरी पियरे को टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा गुडाकेश मोती और रोस्टन चेज भी शामिल हैं, जो स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि अनुभवी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एविन लुईस कलाई की चोट से उबरने के कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे।
कोच डैरेन सैमी ने कही ये बात
मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि वह 2027 विश्व कप के लिए टीम को मजबूत करने के लिए और अधिक खिलाड़ियों को मौका देते हुए वनडे टीम को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। अकीम का चयन क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा हमारे उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे रास्ते को दर्शाता है, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा करने की काबिलियत दिखाई है। वह भविष्य के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-15 से सीनियर स्तर तक प्रगति की है।
वनडे और T20I टीम का स्क्वाड:
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन साइमंड्स।
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
- पहला वनडे: 18 अक्टूबर- ढाका
- दूसरा वनडे: 21 अक्टूबर- ढाका
- तीसरा वनडे: 23 अक्टूबर- ढाका
T20I सीरीज का शेड्यूल:
- पहला T20I: अक्टूबर 27
- दूसरा T20I: 29 अक्टूबर
- तीसरा T20I: 31 अक्टूबर
यह भी पढ़ें:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा दिलीप वेंगसरकर का स्टैच्यू
राशिद खान का गेंद से बड़ा कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बने एशिया के पहले गेंदबाज