अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 8 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है, जिसका पहला मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान टीम स्टार लेग स्पिनर राशिद खान गेंद से बड़ा कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। राशिद ने बांग्लादेश जो पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही थी उनकी पारी में कुल तीन विकेट अपने नाम करने के साथ वनडे में 200 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। राशिद खान इसी के साथ एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हुए हैं।
राशिद खान एशिया के इस मामले में बने पहले गेंदबाज
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में राशिद खान की गिनती लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के मैच विनर गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनके वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को अब तक मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में जैसे ही राशिद खान ने अपने 200 विकेट का आंकड़ा इस फॉर्मेट में पूरा किया उसी के साथ वह वनडे में एशिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों में 200 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में राशिद खान इस मामले में दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसमें उनसे पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी ये कारनामा करने में कामयाब हुए थे।
वनडे में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर बने राशिद
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 ओवर्स की गेंदबाजी में 38 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर बन गए। राशिद ने ये मुकाम 115 मैचों में हासिल किया, जिसमें वह अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और आदिल रशीद को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का नाम है, जिन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट सिर्फ 104 मैचों में पूरे किए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले स्पिन गेंदबाज
- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) - 104 मैच
- राशिद खान (अफगानिस्तान) - 115 मैच
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 125 मैच
- आदिल रशीद (इंग्लैंड) - 137 मैच
- अनिल कुंबले (भारत) - 147 मैच
ये भी पढ़ें