साल 2025 अब चंद दिनों का मेहमान है और नए साल 2026 की स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने कमाल का बिजनेस किया है। वहीं ओटीटी भी फिल्मों से पीछे नहीं रहा और धमाकेदार कहानियों से साथ सुर्खियां बटोरता रहा। हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर्स जिन्होंने अपनी सीरीज ने धुआं उठाया है। इनमें से एक तो फिल्मी दुनिया का सुपरस्टार है और इसके बाद भी ओटीटी में उन्होंने अपनी एक्टिंग से तारीफों का अंबार लगाया है। इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
जयदीप अहलावत ने 2 सीरीज में किया कमाल
इसमें कोई शक नहीं कि जयदीप अहलावत भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। इस साल उन्होंने दो बिल्कुल अलग-अलग फिल्मों - पाताल लोक 2 और फैमिली मैन 3 में शानदार अभिनय किया। पाताल लोक 2 में पांच साल बाद उन्होंने सख्त और सनकी पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी की भूमिका में वापसी की और एक बार फिर खूब वाहवाही बटोरी। लेकिन फैमिली मैन 3 में मनोज बाजपेयी के साथ काम करने पर उनकी सराहना दोगुनी हो गई। उन्होंने प्राइम वीडियो की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के नए खलनायक रुकमा का किरदार निभाया। हाथीराम से बिलकुल अलग, रुकमा के किरदार में अहलावत ने अपनी अभिनय क्षमता और हर फ्रेम पर अपना दबदबा कायम करने की काबिलियत का प्रदर्शन किया।
मनोज बाजपेयी ने फैमिली मैन के साथ की एक फिल्म
मनोज बाजपेयी फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार हैं और बड़े पर्दे पर उनका सिक्का चलता है। इसके बाद भी उन्होंने ओटीटी पर एक सुपरहिट सीरीज दी और आज तक इसके लिए तारीफें बटोर रहे हैं। पुलिस से लेकर अपराधियों तक, मनोज बाजपेयी अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार में एक अनूठी प्रामाणिकता लाते हैं। हालांकि वे मुख्य रूप से पुलिस की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे यह सुनिश्चित करते हैं कि हर किरदार में एक अलग व्यक्तित्व हो। इंस्पेक्टर ज़ेंडे, जो नवोदित निर्देशक चिन्मय मंडलेकर द्वारा निर्देशित एक अनोखा क्राइम ड्रामा है, में बाजपेयी मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी मधुकर बी. ज़ेंडे की भूमिका निभाते हैं, जिन्होंने सीरियल किलर चार्ल्स सोभराज को दो बार गिरफ्तार किया था।
पंकज त्रिपाठी ने क्रिमिनल जस्टिस में जीता दिल
पंकज त्रिपाठी अपने लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा, क्रिमिनल जस्टिस 4 में एक बार फिर चहेते वकील माधव मिश्रा के किरदार में नज़र आए। अपनी बेमिसाल हास्य-वृत्ति और दमदार अभिनय के लिए मशहूर इस अभिनेता ने एक बार फिर दर्शकों को झूठ, पारिवारिक रहस्यों और कोर्टरूम ड्रामा के उलझे जाल में फँसा दिया है।
सान्या मल्होत्रा ने मिसेज फिल्म से बटोरी तारीफें
ZEE5 पर रिलीज़ होने पर मिसेज को देशभर में व्यापक सराहना मिली। सान्या मल्होत्रा ने ऋचा का किरदार निभाया, जो एक अरेंज मैरिज में नवविवाहित है और अपने पति के घर में प्रवेश करती है, लेकिन खुद को रसोई तक सीमित पाती है। उनके दमदार और प्रभावशाली अभिनय ने पितृसत्तात्मक अपेक्षाओं को चुनौती दी और दर्शकों को लैंगिक भूमिकाओं और सामाजिक मानदंडों पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया।
लक्ष्य ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बटोरी तारीफें
अपनी साहसिक कहानी से लेकर सितारों से सजी कास्ट तक, आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने हर मायने में ज़बरदस्त चर्चा बटोरी। और जहां हर किरदार ने अपने अलग-अलग पहलुओं और आश्चर्यों से सबका ध्यान खींचा, वहीं लक्ष्य ने अपनी युवा ऊर्जा, भावनात्मक तीव्रता और करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस से शो को आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़ें- कौन थीं गोविंदा की मां? बॉलीवुड में हासिल किया बड़ा मुकाम, फिर मुस्लिम से बनीं हिंदू, चकचौंध छोड़ बनीं साध्वी