घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। वह 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया में वापसी होने के बाद ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि जब ईशान टीम इंडिया से बाहर थे, तब उन्होंने खुद के खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है और इसी वजह से वो फिर से वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
ईशान किशन के पिता ने बेटे के सेलेक्शन पर क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ईशान किशन के पिता ने कहा कि उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है। ईशान ने कड़ी मेहनत की है और उसके खेल में सुधार हुआ है। अब जब वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा है, तो हम बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद हमें दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी बधाई मिल रही है। हालांकि, क्रिकेट के खेल में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारत इस खिताब को अपने नाम करेगा।
ईशान की कप्तानी में झारखंड ने जीता था सैयद मुश्ताक का खिताब
ईशान किशन की बात करें तो उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा को 69 रन से हराया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 10 पारियों में 57.44 के औसत और 197 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए थे। फाइनल में किशन ने 49 गेंद में 101 रन की तूफानी पारी खेली, इस टूर्नामेंट में यह पांच शतक लगाने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की।
7 फरवरी से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की टीम को भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें
बड़ा बदलाव, शुभमन गिल को सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता; इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी