Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया, करोड़ों रुपए बरामद

CBI ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया, करोड़ों रुपए बरामद

CBI ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर कई गंभीर आरोप हैं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 20, 2025 11:53 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 12:15 am IST
Lieutenant Colonel- India TV Hindi
Image Source : PTI-REPRESENTATIVE/REPORTER INPUT रिश्वतखोरी के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: CBI ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। CBI ने रिश्वत से जुड़े मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

19 दिसंबर को रक्षा मंत्रालय को मिली थी शिकायत

दीपक कुमार डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। 19 दिसंबर को रक्षा मंत्रालय को उनके खिलाफ रिश्वत की शिकायत मिली थी, जिस पर CBI ने एक्शन लेते हुए 3 लाख की रिश्वत देने वाले विनोद कुमार को पकड़ा और फिर दीपक कुमार के दिल्ली, बेंगलुरु और राजस्थान के ठिकानों पर छापेमारी की। 

2 करोड़ 23 लाख रुपए नगद जब्त

छापेमारी में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार के दिल्ली स्थित घर से रिश्वत में लिए गए 3 लाख कैश के अलावा 2 करोड़ 23 लाख रुपए नगद जब्त किए गए। CBI ने गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर तक की हिरासत में भेजा गया है।

विनोद कुमार नाम का शख्स भी गिरफ्तार

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के अलावा एक और प्राइवेट व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी के मामले में ये कार्रवाई हुई है, जिसमें दुबई की एक कंपनी भी शामिल है।

आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, डिफेंस प्रोडक्ट बनाने, एक्सपोर्ट वगैरह का काम करने वाली अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आपराधिक साज़िश रचते हैं और उनसे गलत फायदा/रिश्वत लेकर उन्हें गलत फेवर देते हैं और इस तरह आदतन भ्रष्टाचार और गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

आरोप लगे कि राजीव यादव और रवजीत सिंह आरोपी कंपनी के भारत ऑपरेशंस को देख रहे हैं और बेंगलुरु में रहते हैं। वे लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के साथ रेगुलर संपर्क में थे और उनके साथ मिलकर अपनी कंपनी के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों और मंत्रालयों से गैर-कानूनी तरीकों से कई गलत फायदे उठा रहे थे। विनोद कुमार ने 18 दिसंबर 2025 को उक्त कंपनी के कहने पर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement