Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जादुई सिक्के बताकर कर रहे थे 1 लाख की ठगी, इस गलती से खुल गई पोल

जादुई सिक्के बताकर कर रहे थे 1 लाख की ठगी, इस गलती से खुल गई पोल

ठगों के लिए सबसे बड़ा हथियार अंधविश्वास और लालच है। सावधानी और समझदारी से बड़ा नुकसान टल सकता है। ऐसा ही एक घटना कर्नाटक के मांड्या में हुई है, जहां जादुई सिक्कों के नाम पर ठगा जा रहा था।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vinay Trivedi Published : Dec 20, 2025 09:04 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 09:04 pm IST
karnataka magical coins- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT मांड्या से जादुई सिक्कों के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

मंड्या: कर्नाटक में मंड्या जिले के नागमंगला में भगवान की तस्वीर लगे तांबे के सिक्के को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे 2 ठगों को लोगों ने ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सोशिल मीडिया पर बेंगलुरु का एक शख्स, ठगों के संपर्क में आ गया। फिर ठगों ने बताया कि उनके पास राम-लक्ष्मण के सिक्के हैं। ये जादुई शक्ति वाले हैं। ये सिक्के जिसको मिल गए उसकी किस्मत बदल जाएगी।

ऐसे पकड़े गए 'जादुई सिक्के' बेचने वाले

इसके बाद ठगों ने 1 लाख रुपये में सौदा तय किया और उस शख्स को मंड्या जिले के नागमंगला इलाके में बस स्टैंड के पास बुलाया। शख्स वहां पर पहुंचा और ठगों ने उसे भगवान राम-लक्ष्मण की तस्वीर बने सिक्के थमा दिए। फिर वे वहां से जल्दबाजी में जाने लगे। इसको लेकर सिक्के खरीदने वाले को शक हो गया और उसने शोर मचा दिया। फिर मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ठगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके से फरार हो गया एक आरोपी

नागमंगला पुलिस ने आरोपी यशवंत राव और सुधीर को अरेस्ट कर लिया है, जबकि उनका एक और साथी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि लकी Coin का झांसा देकर इन आरोपियों ने और कितने लोगों को अब तक ठगा है।

लालच ही है ठगों का बड़ा हथियार

यह घटना फिर से साबित करती है कि लालच के नाम पर ठगने वाले आज भी लोगों का आसानी से फंसा रहे हैं। वक्त रहते शक करना और लोकल लोगों की सावधानी से ठग पकड़े गए। यह केस जनता के लिए नजीर है कि किसी भी जादुई शक्ति या भाग्य बदलने के दावे पर अपनी आंखें बंद करके विश्वास करना भारी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- 

EXCLUSIVE: सेक्युलर पहचान के साथ जन्मा बांग्लादेश आज कट्टरपंथ की तरफ कैसे फिसल गया, पाकिस्तान का इसमें क्या है ‘डर्टी गेम’? पढ़िए विदेश मामलों के एक्सपर्ट से खास बातचीत

'सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया...', सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, जानें क्या बोलीं

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement